29.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : आइआइएम रांची में समर प्रोग्राम इन मैनेजमेंट शुरू

छह दिवसीय आवासीय शैक्षणिक कार्यक्रम में देशभर से प्रतिभागी हो रहे शामिल

रांची. आइआइएम रांची में सोमवार को छह दिवसीय आवासीय समर प्रोग्राम इन मैनेजमेंट की शुरुआत हुई. इसे स्नातक के विद्यार्थी को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. इसमें देशभर से प्रतिभागी शामिल हो रहे हैं. सत्र के दौरान विद्यार्थियों को प्रबंधन शिक्षा और प्रबंधन कौशल की प्रारंभिक स्तर की जानकारी से लेकर उद्योग, प्रशासन और निजी संस्थानों में प्रबंधन कौशल की उपयोगिता व प्रभावी दृष्टिकोण को विकसित करने की जानकारी दी जायेगी. उदघाटन सत्र के दौरान कार्यक्रम निदेशक प्रो राजीव वर्मा, प्रो कृष्ण कुमार डडसेना, प्रो जगन कुमार सुर समेत अन्य प्राध्यापक उपस्थित रहे. प्रो कृष्ण कुमार डडसेना ने समर प्रोग्राम इन मैनेजमेंट के कोर्स डिजाइन पर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि प्रोफेशनल करियर में प्रबंधन शिक्षा (एमबीए) खुद को स्थापित करने में मदद करती है. प्रबंधन शिक्षा व्यक्ति के शैक्षणिक योग्यता के साथ उसके बहुमुखी विकास, संस्थागत चुनौतियों व नवाचार के क्रम में सोचने, सकारात्मक समाधान व निष्कर्ष निकालने में सहयोग करती है.

दूसरे राज्यों के स्टूडेंट्स भी ले रहे भाग

छह दिवसीय शैक्षणिक सत्र के दौरान विद्यार्थियों को एमबीए की पढ़ाई क्यूं करें, प्रबंधन और प्रशासनिक कामकाज में अंतर, आत्म मूल्यांकन की पद्धतियां, मैनेजमेंट शिक्षा के विभिन्न आयाम के साथ व्यक्तिगत विकास के लिए प्रबंधन कौशल, कैट व अन्य प्रवेश परीक्षा के जरिये प्रबंधन शिक्षा के संस्थानों में प्रवेश से लेकर शैक्षणिक यात्रा पर चर्चा की जायेगी. इसमें प्रतिभागी के रूप में झारखंड समेत दिल्ली, लखनऊ, ओड़िसा, उत्तराखंड, चेन्नई, पश्चिम बंगाल आदि राज्यों से विद्यार्थी पहुंचे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel