रांची. शहीद एतवा उरांव स्मारक न्यास और युवा विकास क्लब बुढ़ाखुखरा के संयुक्त तत्वावधान में चल रहे शहीद एतवा उरांव फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे दिन सोमवार को उदघाटन मैच में खान ब्रदर्स गोरे ने अमित ब्रदर्स को 1-0 से पराजित किया. वहीं सातवां व अंतिम दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच में सुमित ब्रदर्स ने कंजिया को 1-0 से हरा कर सेमीफाइनल में पहुंचा. वहीं तिग्गा परिवार एफसी की टीम पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच गयी है. इससे पूर्व मैच का उदघाटन बंझिला पंचायत समिति के सदस्य मो जमील, आनंद केवट, सरताज अंसारी द्वारा किया गया. वहीं ग्रुप बी के अन्य मैच में एनवाइसी कटचांची ने एलकेटी करमटोली को 4-0 से, सिद्धू कान्हू युव खेल क्लब कंजिया ने ब्लू स्काई मुड़मा को टाइब्रेकर में 5-3 और सुमित ब्रदर्स रानी खंटगा ने रिमझिम क्लब बांसजाड़ी को टाइब्रेकर में 4-3 गोल से हरा कर अगले राउंड में प्रवेश किया. मौके पर आयोजन समिति के अध्यक्ष मो शाकिब, खेल प्रभारी फ्रांसिस जेवियर खलखो, रंजीत खलखो सहित अन्य मौजदू थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

