ओरमांझी.
ग्राम टुकु टोली मेसरा बीआइटी ओपी निवासी चुनीलाल महली ने अपनी पुत्री सुमन कुमारी (24) की आत्महत्या मामले में साजेब हनीफ पिता मोहम्मद हनीफ ग्राम गम्हारबाद थाना जयनगर जिला कोडरमा निवासी के विरुद्ध मंगलवार को ओरमांझी थाना में मामला दर्ज कराया है. इस संबंध में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सुमन कुमारी के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे साजेब हनीफ को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया. ज्ञात हो कि 14 अप्रैल 2025 को इरबा स्थित कुमार लॉज के कमरा नंबर पांच से फांसी के फंदे से लटका सुमन कुमारी का शव ओरमांझी पुलिस ने बरामद की थी. सुमन मेदांता अस्पताल में काम करती थी. थाना प्रभारी अनिल कुमार तिवारी ने घटना के संबंध में बताया कि सुसाइडल नोट व दोनों का मोबाइल बरामद कर लिया गया है. सुमन कुमारी व साजेब हनीफ दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में एक साथ इरबा स्थित कुमार लॉज में रह रहे थे. साजेब हनीफ का सुमन के अलावा दूसरी लड़की के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था. इसकी जानकारी सुमन कुमारी को होने पर दोनों में विवाद हुआ था. इसके बाद सुमन कुमारी ने सुसाइड नोट लिखकर आत्महत्या कर ली थी.15 ओरमांझी, गिरफ्तार साजेब हनीफ.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है