प्रतिनिधि, खलारी.
एसीसी उच्च विद्यालय खलारी में आयोजित विशेष समारोह में विद्यालय के सीएमडी रामस्वरूप रुंगटा का स्वागत किया गया. सड़क के दोनों किनारों पर खड़े स्कूल के छात्रों ने पुष्प वर्षा कर व तिलक लगाकर पारंपरिक तरीके से उनका अभिनंदन किया. बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुती दी. विद्यालय के प्रशासक जामवंत सिंह, प्रधानाध्यापक एसएन तिवारी, प्रधानाध्यापक रवि गिरि व उप प्रधानाध्यापक अर्चना उपाध्याय ने उन्हें शाॅल और गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया. सीएमडी रुंगटा ने विद्यालय की प्रगति और छात्रों की उपलब्धियों की सराहना की. कहा कि बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं. कड़ी मेहनत, अनुशासन और ज्ञान के प्रति सच्ची लगन, उन्हें सफलता के शिखर तक पहुंचायेगी. उन्होंने कहा कि अपने शिक्षकों और माता-पिता का सम्मान करें और हमेशा सीखने के लिए उत्सुक रहें. कहा कि शिक्षा ही राष्ट्र निर्माण का आधार है. एसीसी स्कूल हमेशा से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध रहा है. संचालन अजय सिंह तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाध्यापक ने किया. समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ. समारोह में विद्यालय के सभी शिक्षक व बच्चे उपस्थित थे.एसीसी स्कूल खलारी में रामस्वरूप रुंगटा का भव्य स्वागत
08 खलारी 04 :- सीएमडी रामस्वरूप रुंगटा का स्वागत करते जामवंत सिंह.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

