19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खलारी में आवारा कुत्तों का आतंक

आवारा कुत्तों का आतंक इन दिनों खलारी कोयलांचल में एक बार फिर बढ़ गया है.

खलारी. आवारा कुत्तों का आतंक इन दिनों खलारी कोयलांचल में एक बार फिर बढ़ गया है. ये कुत्ते अक्सर झुंड में रहते हैं तथा मीट और मछली के दुकान के आसपास मंडराते रहते हैं. उस रास्ते से हर आने-जाने वाले लोगों पर गुर्राते हैं और कभी-कभी झपट्टा भी मार देते हैं. बाइक पर चलने वाले लोगों को यह कुत्ते दूर तक दौड़ाते हैं. कभी-कभी ये कुत्ते मांस मछली के टुकड़ों के चलते आपस में लड़ते रहते हैं, जिसके आसपास के लोग भयभीत रहते हैं. वहीं खास कर जेहलीटांड से रात्रि में अक्सर आवाजाही करनेवाले दो पहिया वाहनों पर गुर्राते हुए कुत्ते झपट्टा भी मार देते हैं. जानकर बताते हैं कि बाहर से कोयला लेने आनेवाले कोयला ट्रकों में दूसरे शहरों से कुत्तों को ले आकर खलारी के जंगलों में छोड़ दे रहे हैं. इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि कुछ पैसों की लालच में कुछ बाहर के ट्रक चालक दूसरे शहरों से कुत्ते लोड कर खलारी तथा आसपास के जंगलों में उतार दे रहे हैं. इस तरह के कुत्ते आसपास के गांव में तथा खलारी के विभिन्न बाजारों में झुंड बना कर घूम रहे हैं. ये कुत्ते पूरे इलाके में आतंक मचा रहे हैं. इन कुत्तों को देख कर स्थानीय कुत्ते उन पर झपटते और लड़ते हैं, जिससे लोग भयभीत हैं. ग्रामीणों ने बताया कि बाहर से आये कुत्ते अक्सर लोगों पर गुर्राते रहते हैं. लोगों का कहना है की प्रशासन को इस पर ध्यान देना चाहिए तथा दूसरे शहरों से कुत्तों को छोड़ने वाले ट्रकों पर निगरानी रखनी चाहिए .

रात्रि में दो पहिया वाहनों पर गुर्राते हुए मारते हैं झपट्टा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel