खलारी.
खलारी थाना क्षेत्र में बिजली चोरी करने के आरोप में बिजली विभाग ने तीन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर जुर्माना लगाया. जानकारी के अनुसार झारखंड बिजली वितरण लिमिटेड रांची कार्यालय के आदेशानुसार विद्युत चोरी कर रहे अभियुक्तों के खिलाफ छापामारी दल गठन किया गया. इसमें बशीर अहमद पर अवैध रूप से टोह कर विद्युत की चोरी पर 15100 रुपये का जुर्माना, अरुण कुमार सिंह पर अतिरिक्त विद्युत की चोरी 12475 रुपये का जुर्माना, चंदन कुमार पांडेय पर टोह कर ऊर्जा चोरी पर 15100 रुपये का जुर्माना लगाया गया. विद्युत चोरी कर रहे अभियुक्तों पर बिजली विभाग ने मामला दर्ज करते हुए 42675 रुपये का जुर्माना लगाया गया. इस अभियान में विद्युत कनीय अभियंता आशीष कुमार मुंडा, सहायक अभियंता प्रेम दास, संवेदक कर्मी शाहबाज आलम, बाबूलाल यादव, कार्तिक टाना भगत सहित अन्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है