24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

CM News : कांके रोड से प्रोजेक्ट भवन तक सीएम से मिलने वालों का लगा रहा तांता

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलने वालों का तांता सोमवार को भी लगा रहा. सीएम आवास में राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे लोगों ने मुलाकात कर सीएम को बधाई दी.

रांची (विशेष संवाददाता). मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलने वालों का तांता सोमवार को भी लगा रहा. सीएम आवास में राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे लोगों ने मुलाकात कर सीएम को बधाई दी. इस अवसर पर मुख्यमंत्री से कई सामाजिक संगठन के लोगों ने भी मुलाकात की तथा उन्हें बधाई दी. वहीं मुख्यमंत्री ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया. इधर मुख्यमंत्री से केंद्रीय सरना समिति के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात कर उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया. केंद्रीय सरना समिति ने मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी.

सीएम से मिले जेपीएससी सदस्य व गवर्नर के सचिव : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) के सदस्य डॉ जमाल अहमद ने मुलाकात की. इस शिष्टाचार भेंट में डॉ अहमद ने मुख्यमंत्री को भारतीय मुसलमानों में जात-पात और आरक्षण नामक पुस्तक भेंट की. साथ ही सरकार गठन पर बधाई एवं शुभकामनाएं दीं. वहीं राज्यपाल के प्रधान सचिव नितिन मदन कुलकर्णी व एडीजी सुमन गुप्ता ने हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन से मुलाकात की. उन्होंने दोनों को बधाई भी दी. इसके अलावा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से कई अफसरों ने भी मुलाकात की. सीएम से उपायुक्त धनबाद माधवी मिश्रा, डीजी वायरलेस प्रशांत सिंह, आईजी दक्षिणी छोटानागपुर अखिलेश झा, डीआइजी एसीबी शैलेंद्र कुमार वर्णवाल, डीआइजी हजारीबाग सुनील भास्कर, डीआइजी बोकारो सुरेंद्र झा व पुलिस अधीक्षक हजारीबाग अरविंद कुमार सिंह ने भी शिष्टाचार मुलाकात की.

लॉटरी बेचने के मामले में सीएम ने तुरंत कार्रवाई का निर्देश दिया

रांची. दुमका में लॉटरी का धंधा जारी है. इसकी दोबारा शिकायत मिलने पर सीएम ने दुमका डीसी को तत्काल मामले में संज्ञान लेते हुए दोषियों पर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. वहीं पश्चिमी सिंहभूम जिला के झींकपानी प्रखंड के असुरा गांव के साहू पूर्ति की 22 नवंबर और दुखी पूर्ति की मृत्यु 24 नवंबर 2024 को हो जाने के बाद उनके पांच बच्चे बेसहारा हो गये हैं. बच्चे को देखने वाली बुजुर्ग नानी सामाजिक सुरक्षा पेंशन से भी वंचित हैं. इस मामले में सीएम ने चाईबासा डीसी को पूरे मामले की जांच कर पीड़ित परिवार को हर जरूरी सरकारी योजनाओं से जोड़ते हुए सूचित करने का निर्देश दिया है. साथ ही बच्चों की पढ़ाई की व्यवस्था करने काे भी कहा है.

प्रोजेक्ट भवन में सीएम से मिले विधायक व अफसर

रांची. प्रोजेक्ट भवन स्थित झारखंड मंत्रालय में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से सोमवार को कई विधायक व अफसर मुलाकात की. विधायक इरफान अंसारी और संजीव सरदार ने मिलकर उन्हें बधाई दी. वहीं कृषि विभाग के सचिव अबू बकर सिद्दीक और आइजी सुदर्शन प्रसाद मंडल ने भी मुलाकात की. सीएम से ईपीएस विजय आशीष कुजूर के नेतृत्व में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति कर्मचारी संघ, झारखंड के प्रतिनिधिमंडल ने औपचारिक मुलाकात की. वहीं सीएम से झारखंड राज्य कंप्यूटर ऑपरेटर संघ के प्रतिनिधिमंडल ने औपचारिक मुलाकात की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel