रांची. भारतीय स्टेट बैंक ने नगड़ी प्रखंड के नारो पंचायत में जन सुरक्षा संतृप्ति व वित्तीय समावेशन कैंप का आयोजन किया. आरबीआइ के क्षेत्रीय निदेशक प्रेम रंजन प्रसाद सिंह, उप महाप्रबंधक अनामिका शर्मा, एसबीआइ के मुख्य महाप्रबंधक अनुराग जोशी, महाप्रबंधक विवेक चंद्र जायसवाल, उप महाप्रबंधक मनोज कुमार समेत एसबीआइ के कई वरीय पदाधिकारी शामिल हुए. शिविर में बैंक ऑफ इंडिया, झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक, केनरा बैंक, इंडियन बैंक सहित क्षेत्र के अन्य बैंक शामिल हुए. कैंप में ग्रामीणों ने तेज बारिश के बाद भी उत्साह दिखाया. इस दौरान 3200 से अधिक री-केवाइसी किया गया. साथ ही कई पीएमजेजेबीवाइ, पीएमएसबीवाइ, एपीवाइ पॉलिसी जारी किये गये. साथ ही कई प्रधानमंत्री जन-धन खाते भी खोले गये. इस दौरान अधिकारियों ने पीएमजेजेबीवाइ के लाभुकों को दो-दो लाख रुपये का चेक दिया गया. कैंप में जिला परिषद सदस्य पूनम देवी, प्रमुख मधुवा कछप, उप प्रमुख अफसाना प्रवीण, मुखिया आशा किस्पोट्टा का सराहनीय योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

