मैक्लुस्कीगंज. खलारी प्रखंड अंतर्गत लपरा पंचायत सचिवालय में पेसा दिवस को लेकर विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता मुखिया पुतुल देवी ने की. ग्राम सभा में मुख्य रूप से उपस्थित पंचायत सेवक रिशु कुमारी ने बताया कि पेसा एक्ट के तहत ग्रामीणों को मिले अधिकार और ग्रामसभा की शक्तियों के बारे में विस्तृत जानकारी साझा किया. बताया कि पेसा एक्ट के लागू हो जाने से ग्राम सभाओं को विशेष अधिकार संपन्न किया गया है. जल, जंगल, जमीन श्रमिक शक्ति, वनोपज, मादक पदार्थों पर नियंत्रण पर विशेष अधिकार प्राप्त हुए हैं. गांव में शांति बनाये रखने के लिए शांति और विवाद निवारण समिति, वन संसाधन समिति मातृ सहयोग समिति, ग्राम सभा समिति सहित विभिन्न समितियां के गठन करने और उन्हें विशेष अधिकार के तहत काम करने के बारे में बताया. आदिवासी समाज में सदियों से चली आ रही कुप्रथाओं, रूढ़िवादी परंपराओं के स्वरूप में सुधार करने का भी अधिकार पेसा एक्ट में दिया गया है. ग्रामसभा में लपरा ग्राम प्रधान हरि पहान, मनीष भगत, भरत महतो, बासुदेव ठाकुर, पवन साहू सहित आसपास के बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

