खलारी. ख्रीस्त राजा कैथोलिक चर्च शांति नगर में शनिवार को विश्व आदिवासी दिवस पर फादर ऑस्कर टोप्पो द्वारा विशेष मिस्सा पूजा करायी गयी. इसके पश्चात चर्च परिसर में एक शोक सभा आयोजित कर पूर्व मुख्यमंत्री दिशोम गुरु दिवंगत शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि दी गयी. इस दौरान फादर ऑस्कर टोप्पो, फादर हिलारियुस तिग्गा, फादर ऑर्थर, डॉ. सिस्टर निर्मला सैमुअल सहित उपस्थित महिला एवं पुरुषों ने दिवंगत शिबू सोरेन की तस्वीर पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. सभा को संबोधित करते हुए फादर ऑस्कर टोप्पो ने दिशाेम गुरु शिबू सोरेन के जीवन का परिचय देते हुए उनके संघर्षों को बताया. उन्होंने कहा कि शिबू सोरेन ने झारखंड आंदोलन में अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने आदिवासी समाज को उनका हक और अधिकार दिलाया. उनका सादगीपूर्ण जीवन हम सबके लिए प्रेरणा है. इस मौके पर सिस्टर नेली, सिस्टर प्रभा, सी कुजूर, प्रकाश कुजुर, बबलू किस्कू, इनोसेंट कुजूर, पारस उरांव, मनोहर लकड़ा, रोबिन एक्का, सुशील कश्यप, निर्मल टोप्पो, डॉ ए कुजूर, प्रफुल्लित लकड़ा, ज्योति कुजूर सहित काफी संख्या में महिला पुरुष उपस्थित थे.
शोक सभा आयोजित कर दिशोम गुरु शिबू सोरेन को दी गई श्रद्धांजलि
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

