रांची. झारखंड स्टेट लीगल सर्विसेज अथॉरिटी (झालसा) की ओर से राज्य के सभी जिलों में 22 फरवरी को विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा. इसके लिए सोमवार से प्री लोक अदालत सिटिंग शुरू हुई. यह 21 फरवरी तक चलेगी. विशेष लोक अदालत में वैवाहिक व एनआइ एक्ट (चेक बाउंस) से संबंधित मामलों पर सुनवाई होगी. इस संबंध में झालसा के कार्यकारी अध्यक्ष जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद के मार्गदर्शन में सभी जिलों को निर्देश जारी किया गया है. निर्देश में कहा गया है कि बैंकों, वित्तीय संस्थानों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर मामलों को चिह्नित कर पक्षकारों को नोटिस भेजा जाये तथा सुलह समझौते के आधार पर अधिक से अधिक मामलों का निष्पादन सुनिश्चित किया जाये. एनआइ मामलों में जहां राशि पांच लाख से कम होगी, वहां विशेष जोर दिया जायेगा. विशेष लोक अदालत के आयोजन को लेकर झालसा के सदस्य सचिव द्वारा राज्य के सभी जिला विधिक सेवा प्राधिकारों (डीएलएसए) के सचिवों के साथ ऑनलाइन बैठक की गयी तथा अधिक से अधिक मामलों के निष्पादन संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये. डालसा द्वारा अब तक वैवाहिक प्रकृति के लगभग 7500 तथा चेक बाउंस के 15000 मामलों को चिह्नित किया गया है. इनमें पक्षकारों को नोटिस भेजा गया है. नोटिस का तामिला विशेष टास्क फोर्स तथा इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से कराया जा रहा है. इसके लिए पीएलवी की भी मदद ली जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है