पिपरवार. बेंती शिव मंदिर प्रांगण में ग्रामीणों की बैठक नागेश्वर गंझू की अध्यक्षता में हुई. इसमें सोहराय जतरा के आयोजन को लेकर चर्चा की गयी. सर्वसम्मति से 24 अक्टूबर को बेंती बुध बाजार में सोहराय जतरा लगाने का निर्णय लिया गया. रात्रि में नागपुरी ऑरकेस्ट्रा के आयोजन पर भी सहमति बनी. आयोजन के सफल संचालन के लिए एक कमेटी का गठन किया गया. नवगठित कमेटी में अध्यक्ष शंकर गंझू, उपाध्यक्ष सेवक गंझू व कृष्णा गंझू, सचिव रचित कुमार गंझू, सह सचिव रामबालक गंझू व नक्षत्र गंझू, कोषाध्यक्ष दिलीप गंझू, गणेश गंझू व कुंदन गंझू बनाये गये. वहीं, रोहण गंझू, बैजनाथ प्रजापति, हरिनारायण गंझू, प्रेम कुमार ठाकुर, गणेश भुईयां, अजय प्रजापति, परमेश्वर गंझू, प्रभात कुमार, सुखी गंझू, बीरबल गंझू, खजांची प्रजापति, जयराम भुईया, राहुल केशरी, अभिमन्यु केशरी अरूण कुमार पासवान, जगदीश गंझू, राहुल गंझू व रोहित केशरी संरक्षक बनाये गये. संचालन महेंद्र भोक्ता ने किया. मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

