रांची. राजधानी में स्मार्ट मीटर लगने के बाद बिजली उपभोक्ताओं की समस्या बढ़ गयी है. कोई बढ़े हुए बिल, तो कोई एक साथ दो-दो बिल मिलने को लेकर बिजली ऑफिस का चक्कर लगा रहा है. बिजली बिल नहीं मिलने की भी शिकायत आ रही है. वहीं, कई उपभोक्ताओं को एक साथ कई माह का बिल थमा दिया गया है. ऐसे में एक साथ बड़ी राशि का भुगतान करने में परेशानी हो रही है. बिजली ऑफिस से आग्रह के बाद भी किस्तों में राशि का भुगतान करने की अनुमति नहीं मिल रही है. इससे लोग परेशान हैं. लेकिन, उनकी पीड़ा कोई नहीं सुन रहा है.
1200 की जगह 3000 रुपये का आ रहा बिल
कुम्हारटोली निवासी विवेक तिग्गा ने बताया कि स्मार्ट मीटर लगने के पहले हमारे छोटे से घर में लगभग 1200 रुपये तक का बिल आता था. लेकिन, स्मार्ट मीटर लगने के बाद घर का बिजली बिल 3000 रुपये आ रहा है, जो पहले से काफी ज्यादा है. जबकि, उनके यहां बिजली की ज्यादा खपत नहीं है. उन्होंने यह भी बताया कि एक साथ तीन महीने का बिल दे दिया गया है. एक बार में 9000 रुपये का बिल जमा करने में दिक्कत आ रही है. उन्होंने कहा कि पड़ोस में ऐसे कई लोग हैं, जिन्हें ज्यादा बिजली बिल आ रहा है.
दो बिल भेजे गये
कोकर निवासी जे तिग्गा ने बताया कि स्मार्ट मीटर लगने के बाद उन्हें दो बिल भेजा गया है. एक बिल 1200 रुपये और दूसरा बिल 1400 रुपये का है. एक बिल के भुगतान के बाद मोबाइल पर मैसेज भेजा जा रहा है कि बिल का भुगतान नहीं करने पर आपका कनेक्शन काट दिया जायेगा. उन्होंने बिजली ऑफिस में इसकी शिकायत भी की है. पर अभी तक इस पर कार्रवाई नहीं हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है