25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : बंगाल और झारखंड के गायकों ने भक्ति गीतों से झुमाया

मनीटोला में बड़ा पूजा महोत्सव का समापन

रांची. मनीटोला स्थित मां मनोकामना काली मंदिर में तीन दिवसीय बड़ा पूजा के अंतिम दिन बंगाल और झारखंड के कलाकारों ने भक्ति गीतों से भक्तों को देर रात तक झुमाया. भजन गायक शुभम भास्कर, कोमल छाया, हरीश उर्फ लल्ला और स्वीटी राज ने मां काली को समर्पित भजनों से भक्तों का मन मोह लिया. काली माई बड़ी हमरा गांव…गीत पर मां काली के भक्त झूम उठे और मां काली का जयकारा लगाया. गायकों ने शिव की महिमा है अपरंपार, शिव का सच्चा है दरबार…सहित कई गीत गाये. वहीं भजन संध्या के दौरान छोटे-छोटे बच्चों द्वारा शिव स्तुति की प्रस्तुति दी गयी, जो भक्तों के मन को छू गया. सर्वप्रथम शिवस्तुति… से आशुतोष शशांक शेखर ने भक्ति की एक अलग राग उत्पन्न कर दी. इसके बाद शिव स्वर्णमाला स्तोत्र शंकराचार्य कृत सुनायी गयी. जिससे वातावरण भक्तिमय हो गया. सोनाली, तनु, नैंसी, मेघा, कल्याणी, तनु मिंज, जागृति, मनीषा, कंचन, लक्ष्मी, निशा द्वारा भी कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गयी.

कार्यक्रम में इनका रहा अहम योगदान

बड़ा पूजा का समापन मंगलवार को हुआ. सचिव पवन पासवान ने बताया कि मां काली के कृपा से इस वर्ष भी भव्य कार्यक्रम का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया. तमाम श्रद्धालुओं ने मां काली का दर्शन कर महाभोग ग्रहण किया. आने वाले समय में और वृहद कार्यक्रम का आयोजन जय मां काली जगदंबा ट्रस्ट द्वारा किया जायेगा. पूजा को सफल बनाने में राजा पासवान, बिट्टू कुमार, चंदन पासवान, रवि राय, नीरज, सुमित कुमार, सौरभ राय, मनीष राय, सानू, अंजना टोप्पो, दीपिका, निशु, मोनी, विनीता, शिल्पा, सविता, ममता, रवीना, सोनी देवी, संदीप राम, सचिन राम सक्रिय रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel