रांची. गोशाला न्यास के हुटुप गोशाला धाम परिसर (ओरमांझी) में सोमवार से 25 मार्च तक श्री राम कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया गया है. सोमवार को प्रातः सात बजे कलश यात्रा निकाली जायेगी, जिसमें काफी संख्या में महिलाएं कलश लेकर चलेंगी. महिलाएं रुक्का डैम से जल उठाकर भजन- कीर्तन करते हुए कथा स्थल तक आयेंगी.
नौ दिनों तक होगी कथा
कार्यक्रम के संयोजक वासुदेव भाला और मुकेश काबरा ने बताया कि नौ दिवसीय श्री राम कथा का वाचन संगीता किशोरी द्वारा दिन के तीन बजे से छह बजे तक किया जायेगा.कथा में स्थानीय ग्रामीणों के अलावा शहर के गणमान्य लोग शामिल होंगे . कार्यक्रम को सफल बनाने में पुनीत पोद्दार, प्रदीप राजगढ़िया, रतन जालान, वासुदेव भाला, मुकेश काबरा, उदय शर्मा, विपिन भाला, गोवर्धन भाला, राम बांगड़, अशोक सोढ़ानी, संजय सर्राफ और नीरज भट्ट सहित अन्य लगे हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है