डकरा. सरस्वती शिशु विद्या मंदिर डकरा में मंगलवार को श्री कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कक्षा अरुण से द्वितीय के 30 भैया -बहनों ने अपने अभिभावकों के साथ इस प्रतियोगिता में बढ़-चढ़ कर भाग लिया. भैया-बहनों ने मनमोहक श्री कृष्ण, राधा, बलराम और ग्वाल-बाल के रूप में सजे बच्चों ने लोगों का मन मोह लिया. पूरा कार्यक्रम प्रभु श्री कृष्ण की भक्ति से ओतप्रोत रहा. नन्हें-कृष्ण और राधा अपने नृत्य और अभिनय से सभी का मनोरंजन भी किया. विद्यालय के उपाध्यक्ष अवधेश सिंह, प्रधानाचार्य गोपाल मिस्त्री विश्वकर्मा तथा अभिभावकों ने अपने आर्शीवचनों में भगवान श्री कृष्ण और उनके संदेश से बच्चों को अवगत कराया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

