रांची. करमटोली चौक स्थित आइएमए भवन में 23 अक्तूबर को श्री चित्रगुप्त पूजन का आयोजन किया जायेगा. श्री चित्रगुप्त परिवार मोरहाबादी के मुख्य कार्यकारिणी सदस्य अनुनय शंकर टिंकु ने बताया कि इस पूजन कार्यक्रम में विशेष रूप से झारखंड के विकास, एकता और भाईचारा के लिए भगवान श्री चित्रगुप्त जी महाराज से प्रार्थना की जायेगी. सुबह 10 बजे पूजन के बाद 12 बजे प्रसाद वितरण किया जायेगा. एक बजे से सामूहिक पारिवारिक भोज का आयोजन होगा. जबकि शाम छह बजे संध्या आरती की जायेगी. श्री शंकर ने कहा कि 24 अक्तूबर को भगवान श्री चित्रगुप्त जी महाराज की प्रतिमा का विसर्जन किया जायेगा. पूजन आयोजन के संदर्भ में बैठक में कमेटी का गठन किया गया, जिसमें वरिष्ठ चिकित्सक डॉ एचपी नारायण, डॉ एके वर्मा और डॉ प्रणव कुमार बब्बू संरक्षक होंगे. प्रभात कुमार की अध्यक्षता में गठित कमेटी में लाला लक्ष्मी लाल, प्रवीण कुमार सिन्हा, सुभाष कुमार, रमेश कुमार, डाॅ संदीप कुमार व संजीव सिन्हा उपाध्यक्ष बनाये गये हैं. जबकि पंकज कुमार श्रीवास्तव को सचिव का दायित्व सौंपा गया. अजय कुमार श्रीवास्तव को कोषाध्यक्ष, संजीव सिन्हा, अजय कुमार, अजीत कुमार सिन्हा, प्रभात सहाय व अभिषेक कुमार मिंकु को संयुक्त सचिव की जिम्मेदारी दी गयी है. इसके अतिरिक्त अनुनय शंकर टिंकु और आकाश सिन्हा को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

