रांची. श्री चैती दुर्गा पूजा समिति डोरंडा द्वारा काली मंदिर रोड स्थित पूजा प्रांगण में गुरुवार को षष्ठी पूजा की गयी. पुरोहित अजीत पाठक के सान्निध्य में यजमान देवाशीष दत्ता व तान्या दत्ता ने माता की पूजा की. शाम में बेलवरण अनुष्ठान को लेकर कलश यात्रा निकाली गयी. ढाक बाजा, शंख ध्वनि, भवानी पताका और कोला बोऊ के साथ जयकारा लगाते हुए माता के भक्त झंडा चौक, गांधी मैदान रोड, विवेकानंद चौक होकर बटम तालाब पहुंचे. बटम तालाब में विधि-विधान के साथ कोला बोऊ को स्नान कराया गया. मंत्रोच्चार के साथ कलशों में जल भरा गया. इसके बाद श्रद्धालु पूजा प्रांगण पहुंचे, जहां कोला बोऊ और कलशों को स्थापित किया गया.
भक्तों की लगी रही कतार
इस अवसर पर राकेश पाल, महेश विजय, मुकेश गुप्ता, अरुण गुप्ता, प्रमोद चौधरी, हिमांशु शेखर दास, मीडिया प्रभारी मनोज वर्मा, राजकुमार पाल, दीपक राम, रामबृज साव, सरदार नरेंद्र पाल सिंह, डिंपल नाग, योगेश्वर दुबे, लड्डू साव, गणेश प्रसाद, रंजन नाग, गोपाल सरकार, प्रमोद चौधरी, विनय साव, चंदन गुप्ता, दीपू वर्मा, लवेश, राजेश वर्मा, लड्डू प्रसाद, शंकर गुप्ता आदि भक्त उपस्थित थे. शुक्रवार सुबह नौ बजे सप्तमी की पूजा शुरू होगी. नवपत्रिका प्रवेश के साथ माता के पट का अनावरण होगा. इसके बाद बेदी पूजन, प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा, महास्नान, पूजन आरती, भोग निवेदन, पुष्पांजलि व प्रसाद वितरण किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

