रांची (वरीय संवाददाता). राज्य के 19 सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस का 10वीं सीबीएसइ की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन नहीं करने पर उनके प्राचार्यों/प्रभारी प्रधानाध्यापकों को शो कॉज जारी किया गया है. इन स्कूलों का सीबीएसइ रिजल्ट 19.64 प्रतिशत से 57 प्रतिशत (60 प्रतिशत से कम) रहा है. इस संबंध में झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के निदेशक शशि रंजन द्वारा जारी शो कॉज में कहा गया है कि पूर्णत: असंतोषजनक परीक्षाफल के संबंध में आप अपना स्पष्टीकरण एक सप्ताह के अंदर डीइओ के माध्यम से समर्पित करेंगे. क्यों नहीं आपके विरुद्ध झारखंड सरकारी सेवक, वर्गीकरण, नियंत्रण व अपील नियमावली के तहत विभागीय एवं अनुशासनिक कार्रवाई की जाये. निदेशक ने कहा है कि पठन-पाठन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए स्कूलों को भाैतिक संरचना के साथ-साथ अन्य सारी सुविधाएं दी गयी हैं. इसके बावजूद परीक्षाफल संतोषजनक नहीं रहा. इससे स्पष्ट होता है कि विभाग द्वारा निर्गत दिशा-निर्देशों का आपके द्वारा अनुपालन नहीं करने के कारण आपके स्कूल का परीक्षाफल आशा के विपरीत रहा है, जो सरकार की अपेक्षा को पूर्ण नहीं करता है. उत्कृष्ट प्रदर्शन करने हेतु आपके द्वारा विशेष पहल नहीं की गयी एवं आपका यह कृत्य लापरवाही व शिथिलता का घोतक है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है