रांची. शंकर-विजय मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट में शनिवार को दीपक ब्रदर्स रांची व येलो स्टार क्लब कुटियातु अपने-अपने मैच जीत लिये. पहला मुकाबला दीपक ब्रदर्स रांची व फाइव गढ़वा (सॉकर) के बीच हुआ. दीपक ब्रदर्स के खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया और फाइव गढ़वा को 3-2 से पराजित किया. दीपक ब्रदर्स की ओर से रोहित तिग्गा, ओटिका व सुमित ने एक-एक गोल किये. वहीं, दूसरे मैच में येलो स्टार क्लब कुटियातु ने फाइव गढ़वा (सॉकर) को 3-0 से पराजित किया. येलो स्टार क्लब की ओर से एनोक, विकास नायक व फूलचंद महली ने एक-एक गोल किये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

