रांची (विशेष संवाददाता). उच्च एवं तकनीकी शिक्षा संस्थानों के शिक्षकों, अधिकारियों, कर्मचारियों, छात्रों की क्षमता का निर्माण करने के लिए झारखंड स्टेट फेकल्टी डेवलपमेंट एकेडमी की स्थापना की प्रक्रिया शुरू की गयी है. यह एकेडमी उच्च शिक्षा में सुधार, नीतियों और योजनाओं के निर्माण, योजनाओं की निगरानी और मूल्यांकन तथा उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा सौंपे गये किसी अन्य कार्य के लिए कार्य करेगी. उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग ने एकेडमी के लिए जेयूटी कैंपस का चयन किया है. एकेडमी के संचालन के लिए विभिन्न पदों पर अनुबंध/प्रतिनियुक्ति के आधार पर नियुक्ति करने की प्रक्रिया शुरू की गयी है. एकेडमी में जेनरल मैनेजर (एडमिन/आइटी), जेनरल मैनेजर (फाइनांस), मैनेजर एकेडमिक्स, मैनेजर एकाउंट आदि पदों पर आरंभ में तीन वर्ष के लिए अनुबंध पर होगी. आवेदक की आयु 50 वर्ष से कम होनी चाहिए. आवेदन 17 जून 2025 तक मांगे गये हैं. नियुक्ति राज्य सरकार द्वारा गठित चयन समिति के माध्यम से वाक-इन इंटरव्यू के माध्यम से होगी. एकेडमी में जेनरल मैनेजर, एडमिट व आइटी के एक पद के लिए स्नातकोत्तर उत्तीर्ण, कम से कम सात वर्ष का आइसीटी में अनुभव आदि योग्यता आवश्यक है. चयनित उम्मीदवार को प्रतिमाह 1,25,000 रुपये मिलेंगे. इसी प्रकार जेनरल मैनेजर फाइनांस के एक पद के लिए सीए/सीडब्ल्यूए/एमबीए इन फाइनांस में कम से कम सात वर्ष का अनुभव हो. इन्हें भी प्रतिमाह 1,25,000 रुपये मानदेय मिलेंगे. मैनेजर एकेडमिक्स/ट्रेनिंग/आउटरिच के अलावा मैनेजर एकाउंट के एक-एक पद के लिए इस क्षेत्र में कम से कम तीन वर्ष का अनुभव हो. इन्हें प्रतिमाह 75 हजार रुपये मिलेंगे. इसी प्रकार प्रतिनियुक्ति के आधार पर जेनरल मैनेजर एकेडमिक, ट्रेनिंग व आउटरिच के एक पद के लिए राज्य विवि व अंगीभूत कॉलेज के एसोसिएट प्रोफेसर से आवेदन मांगे गये हैं. जबकि सेंटर को-ऑर्डिनेटर के तीन पद के लिए राज्य विवि/अंगीभूत कॉलेजों से असिस्टेंट प्रोफेसर से आवेदन मांगे गये हैं. उम्मीदवार के पास कम से कम चार वर्ष का शिक्षण अनुभव होना चाहिए. प्रतिनियुक्ति तीन वर्ष के लिए होगी. बाद में इसमें विस्तार भी किया जा सकेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है