रांची. साईं नाथ विश्वविद्यालय, रांची के बहुउद्देश्यीय हॉल में जेल सुधार विषय पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया. इससे पहले विवि के एनसीसी कैडेट्स द्वारा मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति दीपक रोशन झारखंड हाइकोर्ट को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. न्यायमूर्ति दीपक रोशन ने कहा कि जेल केवल दंड के स्थान नहीं, बल्कि पुनर्वास और पुनर्निर्माण के केंद्र होने चाहिए. आइपीएस प्रशांत सिंह ने कहा कि आज तकनीकी प्रगति ने जेल प्रशासन में पारदर्शिता और प्रभावशीलता के नये द्वार खोले हैं. मौके पर विवि के कुलपति प्रो डॉ एसपी अग्रवाल उपस्थित थे.
छात्राओं ने सीखा वेजिटेबल और फ्रूट बास्केट बनाना
रांची. अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन रांची शाखा द्वारा शिवनारायण मारवाड़ी कन्या पाठशाला में आयोजित समर कैंप के दूसरे दिन मंगलवार को कक्षा सात-आठ की 70 छात्राओं ने चित्रकला में वेजिटेबल और फ्रूट बास्केट बनाना सीखा. प्रशिक्षण पाने वाली बच्चियों ने बताया कि इससे प्रतिभा में निखार आता है. वह पूरे आत्मविश्वास के साथ आने वाले कल का सामना करने के लिए तैयार हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है