18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi news : कंपनी कंप्लायंस तथा भूमि कानून पर सेमिनार

आइसीएसआइ के रांची चैप्टर ने किया आयोजन

रांची. आइसीएसआइ के रांची चैप्टर द्वारा होटल मेपलवुड में कंपनी कंप्लायंस तथा भूमि कानून पर सेमिनार का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में कॉरपोरेट मंत्रालय के पूर्वी क्षेत्रीय निदेशक राकेश तिवारी, रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज झारखंड हिमांशु शेखर, असिस्टेंट आरओसी झारखंड डॉ अभिषेक कुमार, अनीता बारला, सीएस सतीश कुमार, रांची चैप्टर अध्यक्ष सीएस निमेश आनंद, सेक्रेटरी सीएस सानंद सिंह एवं कंपनी सचिव सदस्य उपस्थित थे. कार्यक्रम में मिनिस्ट्री ऑफ कॉरपोरेट अफेयर्स के अधिकारियों द्वारा कंपनी के कंप्लायंस तथा इससे संबंधित मुद्दों पर चर्चा की गयी. साथ ही कॉरपोरेट कंप्लायंस में कंपनी सचिव की भूमिका पर भी चर्चा की गयी. मौके पर झारखंड के विभिन्न शहरों से कंपनी सचिव एवं कॉरपोरेट मंत्रालय के अधिकारी मौजूद थे.

नहीं बना सर्विस रोड, आने-जाने में हो रही परेशानी

रांची. पटेल चौक के पास फ्लाइओवर के नीचे सर्विस रोड का निर्माण अब तक नहीं हो सका है. अभी भी काम जारी है. इस कारण लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है. पटेल चौक की ओर से सिरमटोली चौक का रास्ता बार-बार बंद कर दिया जा रहा है. अचानक रास्ता बंद कर देने से लोगों को काफी दिक्कत हो रही है. लोगों को रेलवे स्टेशन की ओर से घूम कर सिरमटोली की ओर जाना पड़ रहा है. इस मार्ग पर अस्पताल के साथ ही अपार्टमेंट व व्यापारिक प्रतिष्ठान हैं. ऐसे में अक्सर लोगों को वहां जाना पड़ता है. अचानक मार्ग ब्लॉक कर देने से लोगों का आना-जाना मुश्किल हो गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel