प्रतिनिधि, कांके.
क्षेत्र के कदमा जतरा मैदान में ग्रामीण उत्थान सहयोग संस्था कांके द्वारा आयोजित पुरुष व महिला वर्ग का फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया. महिला वर्ग में स्टार वारियर्स फुटबॉल क्लब चरदी कांके और नगड़ी की टीम के बीच खेले गये मैच में स्टार वारियर्स की टीम ने अतरिक्त समय में 1-0 गोल से मैच जीत गयी. चरदी की स्टार खिलाड़ी दिव्यानी लिंडा ने विजय गोल दागा. वहीं पुरुष वर्ग के अंडर-12 में संत जोसेफ स्कूल कांके विजेता व कोल्या कनादू की टीम उपविजेता बनी. अंडर-16 वर्ग में सेमर टोली कांके की टीम नगड़ी की टीम का हराकर विजेता बनी. विजेता टीम को 10 हजार रुपये नकद व ट्राॅफी तथा उपविजेता टीम को 6000 रुपये नकद व ट्राॅफी मुख्य अतिथि कांके प्रखंड उपप्रमुख अजय बैठा ने देकर सम्मानित किया. मौके पर जिप सदस्य सुषमा देवी, लता देवी, हरिनाथ साहू, बिनोद साहू, दीपक महतो, प्रभात भूषण, राजकुमार महतो, सचिव अरविंद महतो, मजा महतो, संजीव मुंडा उपस्थित थे.फोटो, विजेता टीम को पुरस्कृत करते मुख्य अतिथि उप प्रमुुख अजय बैठा व अन्य.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

