रांची. कोकर के आरएलएसवाइ कॉलेज के पास ट्रक से स्कॉर्पियो की हुई टक्कर में भाजपा नेता बास्को बेसरा के पुत्र कुमार अग्नि (25) सहित तीन छात्रों की मौत हो गयी. बास्को बेसरा सरायकेला-खारसांवा के भाजपा नेता हैं. भीषण सड़क हादसे में स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गये. मृतकों में कुमार अग्नि, सुजीत कुमार सिंकू उर्फ हर्ष (20) तथा पृथ्वी कुमार शाहदेव (17) शामिल हैं. तीनों मूल रूप से पश्चिमी सिंहभूम के रहनेवाले थे.
दो की मौत घटनास्थल पर हो गयी थी
कुमार अग्नि एक्सआइएसएस से एमबीए और सुजीत उर्फ हर्ष सरला बिरला से बीबीए की पढ़ाई कर रहे थे. वहीं पृथ्वी बिशप बेस्टकॉट स्कूल से पास आउट होकर इंटर में पढ़ाई कर रहा था. तीनों जमशेदपुर से एक शादी समारोह से लौट रहे थे. मंगलवार की अल सुबह तीन बजे उनकी स्कॉर्पियो खड़ा ट्रक से टकरा गयी, जिससे यह हादसा हुआ. स्कॉर्पियो कुमार अग्नि चला रहा था. इधर, सदर थाना की पुलिस ने बताया कि दो छात्रों की तो घटनास्थल पर ही मौत हो गयी थी, जबकि एक की मौत एक निजी अस्पताल में हुई थी. उसके शव को लेकर उसके परिजन घर चले गये थे. बाद में जब पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस ने शव को रिम्स लाने के लिए कहा. उसके बाद उस शव का रिम्स लाया गया और परिजनों का फर्द बयान लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.
कुमार अग्नि का कोकर में भी है घर
बताया जाता है कि सुजीत कुमार सिंकू उर्फ हर्ष (पिता गांधी )सरला बिरला विवि से बीबीए कर रहा था, वह वहीं हॉस्टल में रहता था. वह मूल रूप से पश्चिमी सिंहभूम के जगन्नाथपुर के बलियाडीह का निवासी था. पृथ्वी कुमार शाहदेव कांके रोड स्थित पंचवटी गली निवासी मामा रणधीर चौहान (व्यवसायी) के पास रहकर रांची के एक इंटर कॉलेज में पढ़ाई कर रहा था. उसके पिता पंचम किशोर शाहदेव का पश्चिमी सिंहभूम में आयरन ओर का व्यवसाय है. वह इकलौता पुत्र था. कुमार अग्नि मूल रूप से सरायकेला-खरसांवा के आरआइटी थाना क्षेत्र के सीताराम, आदित्यपुर का निवासी था. रांची के कोकर के तिरिल रोड में भी उसका घर है. वहीं कुमार अग्नि एक्सआइएसएस का छात्र था, इसलिए घटना की सूचना मिलने के बाद कई एक्सआइएसएस के विद्यार्थी रिम्स पहुंचे. उनमें कई छात्राएं रिम्स के ट्रॉमा सेंटर में फफक-फफक कर रो रही थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है