School Holiday : स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने राज्य के सभी कोटी के सरकारी, गैर-सरकारी, सहायता प्राप्त और प्राइवेट स्कूलों को आठ जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया है. आदेश में कहा गया है कि अगर किसी विद्यालय में प्री-बोर्ड परीक्षा आयोजित है, तो सक्षम प्राधिकार अपने विवेकानुसार परीक्षा संचालन को लेकर निर्णय लेंगे. रांची में पिछले 24 घंटे में 4.1 डिग्री, मेदिनीनगर में 5.4 डिग्री और बोकारो में 3.1 डिग्री सेल्सियस पारा गिर गया है. राजधानी रांची का न्यूनतम तापमान 6.6 डिग्री, मेदिनीनगर का 6.3, बोकारो का 8.5, लोहरदगा का 4.1 और कांके का न्यूनतम तापमान 5.2 डिग्री सेल्सियस रहा.
आंगनबाड़ी केंद्र खुलने के समय में बदलाव
हजारीबाग में शीतलहर और कड़ाके की ठंड में भी आंगनबाड़ी केंद्र खुले हुए हैं. जिला समाज कल्याण पदाधिकारी शिप्रा सिन्हा ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र खुलने के समय में बदलाव किया गया है. सुबह नौ बजे से दोपहर एक बजे तक आंगनबाड़ी केंद्र खुले रहेंगे. इधर सरकार ने जिले के सभी स्कूल को आठ जनवरी तक बंद कर दिया है.
यह भी पढ़ें : Jharkhand Ka Mausam: झारखंड में और गिरेगा पारा, कांपेंगे लोग, जानें अगले दो दिन कैसा रहेगा मौसम
ठंड व शीतलहर से बढ़ी परेशानी
गुमला में ठंड व शीतलहर से परेशानी बढ़ गयी है. ठंड को देखते हुए गुमला जिले के सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में तीन दिन छुट्टी बढ़ा दी गयी है. जिले के सभी श्रेणी के विद्यालयों में केजी से कक्षा 12वीं तक विद्यार्थियों की कक्षाएं छह जनवरी से आठ जनवरी 2026 तक बंद रहेंगी. यह आदेश सरकारी, गैर-सरकारी सहायता प्राप्त, गैर सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) एवं सभी निजी विद्यालयों पर समान रूप से लागू होगा. जिला शिक्षा अधीक्षक एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी गुमला द्वारा निर्गत आदेश के अनुसार कक्षाएं बंद रहने की अवधि में सभी सरकारी विद्यालयों में सभी शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मी अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे.
ठिठुरते हुए स्कूल पहुंच रहे थे बच्चे
कड़ाके की ठंड व शीतलहरी में बच्चे ठिठुरते हुए स्कूल पहुंच रहे थे. पिछले साल दिसंबर से ही स्कूलों में छुट्टी करने की मांग की जा रही थी. मांग को देखते हुए झारखंड सरकार ने आठ जनवरी तक सभी सरकारी व गैर सरकारी विद्यालय बंद रखने का आदेश जारी किया.

