रांची. देश में पहली बार वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट (वेव्स) 2025 और क्रिएट इन इंडिया चैलेंज (सीआइसी) सीजन वन का आयोजन किया जा रहा है. इस आयोजन में राज्य के सरकारी, गैर-सरकारी व आवासीय विद्यालयों के छात्र भाग ले सकते हैं. सीआइसी सीजन वन के तहत एनिमेशन, फिल्म निर्माण, गेमिंग, संगीत, और दृश्य कला जैसे विभिन्न क्षेत्रों में 25 प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं.
राष्ट्रीय मंच पर प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा
इन प्रतियोगिताओं के विजेताओं को वेव्स जैसे राष्ट्रीय मंच पर अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर मिलेगा. उन्हें अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रमों में भी भाग लेने का मौका मिल सकता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देश के छात्रों से कार्यक्रम में भाग लेने का आग्रह किया है.
सभी विद्यालयों को भेजा गया लिंक
इस प्रतियोगिता में राज्य के अधिक से अधिक बच्चे भाग लें, इसके लिए झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा राज्य के सभी विद्यालयों को गूगल ड्राइव लिंक दिया गया है. इस प्रतियोगिता में अधिक से अधिक छात्रों की सहभागिता हो, इसके लिए शिक्षकों और प्रधानाचार्यों को विशेष निर्देश दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है