10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्कूली बच्चों ने बनायी रंग-बिरंगे राखी

सरना एकेडमी कुसुम टोला में राखी निर्माण प्रतियोगिता आयोजित की गयी.

प्रतिनिधि, खलारी. सरना एकेडमी कुसुम टोला में राखी निर्माण प्रतियोगिता आयोजित की गयी. इसका उद्देश्य छात्रों में रचनात्मकता, हस्तकला कौशल व भारतीय त्योहारों की परंपरा के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देना था. प्रतियोगिता में कक्षा पहली से 10 तक के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. विद्यार्थियों ने रंग-बिरंगे धागों, मोतियों, सितारों, चमकदार कागज व अन्य सजावटी सामग्री की मदद से सुंदर राखियां बनायीं. विद्यालय के निदेशक महेंद्र उरांव, प्रधानाचार्या गोपाल सिंह और उप प्रधानाचार्य ओम प्रकाश गुप्ता ने संयुक्त रूप से बच्चों के कार्यों की सराहना की. कहा कि इस प्रकार की गतिविधियां विद्यार्थियों में भारतीय संस्कृति से जुड़ाव व सृजनात्मकता को प्रोत्साहित करती हैं. उन्होंने सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहन पुरस्कार भी दिया. साथ ही निर्णायक मंडल ने रचनात्मकता, सुंदरता, सामग्री उपयोग और थीम के आधार पर विजेताओं का चयन किया. प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करनेवाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. संचालन खुशी झा ने किया. मौके पर आचार्य रोहित साहू, सुरेंद्र चौहान, बलबीर यादव, आचार्य आजाद, रतन सिंह, रोस्टी मिंज, अनुष्का कुमारी, सुनीता कुमारी, संगीता उरांव, सगुफ्ता परवीन, नीलू कुमारी, रिया सिन्हा, रिया रौंदा, प्रिया रौंदा, क्रांति हांसदा, गुनगुन कुमारी, दिव्या कुमारी, रूपाली कुमारी व बच्चे उपस्थित थे.

08 खलारी 07, राखी प्रतियोगिता में शामिल सरना एकेडमी कुसुम टोला के बच्चे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel