रांची. कांके स्थित डेविस मनोचिकित्सा संस्थान में रोटरी क्लब नार्थ के सहयोग से विश्व सिजोफ्रेनिया जागरूकता दिवस का आयोजन किया गया. इस वर्ष का थीम ””समुदाय”” था. इसमें भ्रांतियों को दूर करने, अनुभवों को मानवीय रूप देने, प्रारंभिक हस्तक्षेप के बारे में बताया गया. मनोचिकित्सकों के विशेषज्ञ पैनल में शामिल डॉ विनोद कुमार सिन्हा, डॉ सुप्रिया डेविस, डॉ वर्षा डेविस और नैदानिक मनोवैज्ञानिक अंकिता सिंह ने मरीजों और उनके अभिभावकों को बीमारी के लक्षण और चुनौतियों की जानकारी दी. उपचार की विधियां व देखभाल करने वालों की भूमिका के बारे में भी बताया.
राज्यपाल से शिष्टाचार भेंट
रांची. राज्यपाल संतोष गंगवार से एमएसइटी इंटरनेशनल कंसोर्टियम ऑफ कंटेपररी बायोलॉजिस्ट्स की अध्यक्ष आस्था किरन, कोषाध्यक्ष रंजीत रंजन एवं इंजीनियरिंग छात्र ओजस्वी ओम ने शिष्टाचार भेंट की. इस मुलाकात का उद्देश्य जीव विज्ञान के क्षेत्र में शोध पत्रिका बायोस्पेक्ट्रा लाइफ साइंस जर्नल की प्रगति से उन्हें अवगत कराना था. राज्यपाल ने विज्ञान और ज्ञान के प्रसार से संबंधित पहल के प्रति प्रोत्साहित किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

