19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आधा झारखंड नहीं जानता इस योजना के बारे में, बेटियों को मिलते हैं 40 हजार रुपए

Savitribai Phule Yojana : एक ऐसी योजना है जिसके तहत स्कूल में पढ़ने वाली किशोरियों को राज्य सरकार 40 हजार रुपए देती हैं. लेकिन आज भी झारखंड की आधी आबादी इस योजना के संबंध में नहीं जानती.

Savitribai Phule Yojana| झारखंड में किशोरियों की शिक्षा को बढ़ावा देने और महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य से राज्य सरकार कई सारी महत्वपूर्ण योजनाएं चलाती हैं. इन्हीं में से एक ऐसी योजना है, जिसके तहत स्कूल में पढ़ने वाली किशोरियों को झारखंड सरकार 40 हजार रुपए देती है. योजना कई साल से चल रह है, लेकिन आधा झारखंड इस योजना के बारे में नहीं जानता है. फलस्वरूप वे इस बेहतरीन योजना का लाभ नहीं ले पा रहे हैं. जानकारी के अभाव में बेटियां इस सरकारी योजना से वंचित रह जाती हैं. अगर आपको भी इस योजना के बारे में नहीं मालूम, तो परेशान न हों. आज हम आपको बतायेंगे कि कैसे आप इस योजना का आसानी से लाभ ले सकते हैं. आपने छोटा सा काम कर लिया, तो आपकी बिटिया के बैंक अकाउंट में भी 40 हजार रुपए आने लगेंगे.

सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत मिलते हैं पैसे

झारखंड सरकार सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत किशोरियों को 40 हजार रुपए देती है. इस योजना का लाभ 8वीं कक्षा से मिलना शुरू होता है. इसमें कक्षा 8वीं और 9वीं में पढ़ने वाली छात्राओं को 2500 रुपए दिये जाते है. 10वीं, 11वीं और 12वीं की छात्राओं को 5 हजार रुपए दिये जाते हैं. इसके बाद जब छात्रा 18 साल की हो जाती है, तो उन्हें एकमुश्त 20 हजार रुपए मिलते हैं.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी : Golden Dome: गोल्डन डोम करेगा अमेरिका की रक्षा, किन देशों के पास है ऐसी तकनीक

किसको मिलता है सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना का लाभ

  • आवेदन करने वाली छात्रा झारखंड की स्थानीय निवासी हो.
  • आवेदक किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल की छात्रा हो.
  • आवेदक के माता-पिता सरकारी कर्मचारी न हों और न ही रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी हों.
  • आवेदक का बैंक या पोस्ट ऑफिस में आकाउंट होना जरूरी है.
  • 18 वर्ष होने पर आवेदक का नाम मतदाता सूची में होना आवश्यक है.
  • अंतिम किस्त पाने के लिए आवेदक को 19 साल से पहले ही आवेदन करना होगा.

सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना का लाभ लेने के लिए चाहिए ये दस्तावेज

  • आवेदक का जन्म प्रमाण पत्र
  • आवेदक का आधार कार्ड
  • माता-पिता का आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • बालिका का बैंक अकाउंट
  • पासपोर्ट साइज फोटो

सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के लिए ऐसे करें आवेदन

  • योजना के तहत आवेदन करने के लिए सबसे पहले अपने नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र में जाकर आंगनबाड़ी संचालिका से आवेदन पत्र लें.
  • आवेदन पत्र में मांगी गयी सभी जानकारी सावधानीपूर्वक भरें.
  • आवेदन पत्र के साथ सभी आवश्यक दस्तावेजों को अटैच करें.
  • अब आपको इस पत्र को बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कार्यालय में जाकर जमा करना होगा. आप चाहें, तो आंगनबाड़ी संचालिका के पास भी आवेदन जमा कर सकते हैं.
  • ऑफलाइन के अलावा आप ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन करने के किसी नजदीकी प्रज्ञा केंद्र में जाकर आवेदन कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें :

Chatra News: चतरा में पटाखे की चिंगारी से किराने की दुकान में लगी आग, ढाई लाख का सामान जलकर खाक

प्रज्ञा केंद्र संचालक के साथ मिलकर किया खेल, 112 लाभुकों की राशि गयी एक ही खाते में, मंईयां सम्मान योजना में फर्जीवाड़ा

सरकारी नौकरी की तैयारी के लिए मददगार बना यह ऑनलाइन प्लेटफॉर्म, फ्री में मिलती है सारी चीजें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें