रांची. जिला में सर्वजन पेंशन योजना के अंतर्गत 2,14,350 लाभुकों के खाते में गुरुवार को मई तक का पेंशन भेजा गया. राशि डीबीटी के माध्यम से लाभुकों के खाते में ट्रांसफर की गयी. इनमें मुख्यमंत्री राज्य आदिम जनजाति पेंशन योजना के 335, मुख्यमंत्री राज्य निराश्रित महिला सम्मान पेंशन योजना के 47,424, मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना के 1,66,180, एचआइवी व एड्स पीड़ित सहायतार्थ पेंशन योजना के 404 और मुख्यमंत्री राज्य सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना (थर्ड जेंडर) के सात लाभुक शामिल हैं. पेंशन के मद में एक-एक हजार की राशि भेजी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है