16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सरनास्थल घेराबंदी व हिंदू सम्मेलन स्थगित

महादानी मैदान की जमीन पर सरना धर्मावलंबियों ने सरना स्थल की घेराबंदी व महादानी मैदान बचाओ संघर्ष मोर्चा ने हिंदू सम्मेलन का आयोजन रविवार को किया था

प्रतिनिधि, बेड़ो.

महादानी मैदान की जमीन पर सरना धर्मावलंबियों ने सरना स्थल की घेराबंदी व महादानी मैदान बचाओ संघर्ष मोर्चा ने हिंदू सम्मेलन का आयोजन रविवार को किया था. लेकिन प्रशासन की सक्रियता से दोनों संगठनों ने अपने-अपने कार्यक्रम स्थगित कर दिये. इस तरह उत्कर्ष कुमार एसडीओ रांची द्वारा लगाये गये निषेधाज्ञा के मद्देनजर कोई अप्रिय घटना नहीं हुई. डीएसपी अशोक कुमार राम ने कहा कि महादानी मैदान की जमीन पर सरना स्थल की घेराबंदी व प्रतिरोध स्वरूप महादानी मैदान बचाओ संघर्ष मोर्चा का हिंदू सम्मेलन में तनाव और विधि व शांति व्यवस्था भंग होने की प्रबल संभावना हो गयी थी, लेकिन प्रशासन की मुस्तैदी से कोई अप्रिय घटना नहीं हुई. कार्यक्रम के तहत दोनों पक्षों के सदस्यों ने महादानी मैदान से काफी दूर अलग-अलग जगहों पर बैठक की.

पुलिस बल तैनात : दोनों संगठनों के आयोजित कार्यक्रम को लेकर

महादानी मैदान और उससे सटे इलाकों को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया था. हर आने-जाने वाले पर कड़ी नजर रखी जा रही थी. किसी भी व्यक्ति को मैदान में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी गयी. मौके पर एसडीएम उत्कर्ष कुमार, ग्रामीण एसपी प्रवीण पुष्कर, सीओ राज कुंवर सिंह, बीडीओ राहुल उरांव, डीएसपी अशोक कुमार राम, खलारी डीएसपी रामनारायण चौधरी, प्रोबेशनल डीएसपी दुसरू बान सिंह, आलोक कुमार, इंस्पेक्टर जयप्रकाश राणा, इंस्पेक्टर उत्तम उपाध्याय, इटकी थाना प्रभारी मनीष कुमार समेत कई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे.

सब्जी मंडी व दुकानें बंद रहीं :

इधर उत्पन्न तनाव को देखते हुए सब्जी मंडी और प्रखंड मुख्यालय स्थित सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान और सभी दुकानें स्वत: स्फूर्त बंद रहा. साथ ही सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. व्यवसायियों ने अपने-अपने प्रतिष्ठानों को स्वत: बंद रखा. बस स्टैंड व टेंपो स्टैंड बंद रहे.

बेड़ो फोटो – 1 महादानी मैदान का जायजा लेते एसडीओ पुलिस व प्रशासन के अधिकारी.

2 -महादानी मैदान में बैरिकेडिंग.B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel