7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रांची के BAU में इन पदों पर निकली वैकेंसी, आवेदन की तारीख बढ़ी, अब 25 मार्च तक कर सकेंगे आवेदन

सभी पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान से 10वीं परीक्षा उत्तीर्ण रखी गयी है. सीधी नियुक्ति स्क्रीनिंग तथा साक्षात्कार के साथ होगी. सभी पदों के लिए वेतनमान 5200-20200 रुपये (ग्रेड पे 1800 रुपये लेबल वन) निर्धारित हैं

बिरसा कृषि विवि में चतुर्थ वर्ग के 134 पदों पर नियमित नियुक्ति के लिए आवेदन अब 25 मार्च 2023 तक भरे जायेंगे. पूर्व में आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 15 मार्च 2023 तक निर्धारित थी. विवि में कुल 134 पदों में आदेशपाल/मैसेंजर के 40 पद, प्रयोगशाला सेवक के 21 पद, माली/सरदार माली के 20 पद, स्वीपर के 26 पद, प्लंबर/प्लंबर हेल्पर के चार पद, सरदार/फार्म सरदार के तीन पद, डोम जमादार/जमादार के दो पद, सईस के आठ पद, दफ्तरी के चार पद, वार्ड सेवक के चार पद, फरास के एक पद और सराफ के एक पद शामिल हैं.

सभी पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान से 10वीं परीक्षा उत्तीर्ण रखी गयी है. सीधी नियुक्ति स्क्रीनिंग तथा साक्षात्कार के साथ होगी. सभी पदों के लिए वेतनमान 5200-20200 रुपये (ग्रेड पे 1800 रुपये लेबल वन) निर्धारित हैं. इसमें कार्य अनुभव रखने वाले को प्राथमिकता दी जायेगी. उम्मीदवार की अधिकतम आयु एक अगस्त 2023 के तहत सामान्य के लिए 35 वर्ष, बीसी वन व बीसी टू के लिए 37 वर्ष, महिला के लिए 38 वर्ष, एससी/एसटी के लिए 40 वर्ष तथा इडब्ल्यूएस के लिए 35 वर्ष निर्धारित हैं.

पुरानी पेंशन योजना भी है लागू

गौरतलब है कि बिरसा कृषि विवि में पुरानी पेंशन योजना भी लागू कर दी गयी है. हाल ही में राज्य सरकार के निर्देश पर विवि प्रशासन ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी थी. विवि द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक, राज्य सरकार के वित्त विभाग द्वारा जारी संकल्प के आधार पर विवि में एक दिसंबर 2004 या इसके बाद नियुक्त हुए विवि कर्मियों के लिए पुरानी पेंशन योजना पर सैद्धांतिक सहमति प्रदान कर दी गयी है. आपको बता कि विवि में ज्यादातर नियुक्तियां जुलाई 2004 में हुई हैं. दिसंबर 2004 के बाद की नियुक्ति के आधार पर अब इस योजना के तहत लगभग 60 शिक्षक व कर्मचारी आयेंगे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel