20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi news : सैमसंग के कोरियन इंजीनियरों की टीम पहुंची होचर, स्कूली बच्चों के साथ किया नृत्य

कोरियन प्रशिक्षुओं ने स्कूली बच्चों से बातचीत की

: कोरियन प्रशिक्षुओं ने स्कूली बच्चों से बातचीत की रांची. केंद्रीय विवि, झारखंड (सीयूजे) में भारतीय भाषा व संस्कृति पर प्रशिक्षण ले रहे सैमसंग के कोरियन सॉफ्टवेयर इंजीनियरों की टीम गुरुवार को बिरसा बाल विकास विद्यालय, होचर (रातू) पहुंची. यहां अधिकतर आदिवासी बच्चे पढ़ते हैं. कोरियन प्रशिक्षुओं ने विद्यार्थियों से बातचीत की और पूरा दिन बिताया. इस टीम में 12 कोरियन प्रशिक्षु और सीयूजे के 20 कोरियन भाषा के विद्यार्थी व प्रोफेसर शामिल थे. इस अवसर पर कोरियन टीम ने झारखंडी लोक नृत्यों को सीखा, साथ ही नागपुरी गानों पर थिरके. स्कूल के बच्चों ने भी कोरियन गानों और नृत्य को सीखा. सीयूजे के कोरियन भाषा के विद्यार्थियों के साथ सैमसंग के सभी इंजीनियरों ने भारतीय और कोरियन दोस्ती (समागम) संबंधित स्कूल की दीवार पर खूबसूरत चित्रकारी भी की. चित्र में इंडिया गेट, सियोल टॉवर, भारतीय और कोरियन सांस्कृतिक नृत्य और पारंपरिक भोजन को भी प्रस्तुत किया गया. विद्यार्थियों व शिक्षकों ने टीम के साथ खाना भी खाया. विद्यालय के लगभग 400 विद्यार्थी और प्राचार्य के नेतृत्व में 15 शिक्षक मौजूद थे. कोरियन टीम का नेतृत्व प्रोग्राम को-ऑर्डिनेटर शशि कुमार मिश्रा, सहायक प्राध्यापक और कोरिया के प्रोफेसर प्रो कोह ताई जिन और प्रो ली ये यूंग कर रहे थे. इससे पूर्व टीम के सभी सदस्यों का स्कूल में पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel