अनगड़ा.
लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर थाना प्रभारी गौतम रजवार व सिकिदिरी थाना प्रभारी सचिन कुमार मिश्रा के नेतृत्व में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया. एकता दौड़ में पुलिस अधिकारियों, जवानों व ग्रामीणों ने भाग लिया. श्री रजवार ने बताया कि देश को एकता के सूत्र में पिरोनेवाले लौह पुरुष भारत की राष्ट्रीय एकता के प्रतीक माने जाते हैं. मौके पर लक्ष्मण प्रसाद, अजगुत करमाली, संजू गोस्वामी, सैनी, गुड्डू सिंह, हीरालाल राउत, सोनू खालसा, प्रदीप भोगता आदि शामिल थे. इधर जनकल्याण समर्पण संस्थान के ढ़ेलवाखुंट्टा स्थित केंद्रीय कार्यालय में सरदार पटेल की 150वीं जयंती मनायी गयी. उनके चित्र पर माल्यार्पण किया गया. संस्थान के अध्यक्ष सुजीत कुमार ने कहा कि सरदार पटेल ने राष्ट्रभक्ति की मिशाल कायम की है. युवा उनके बताये मार्ग पर चलकर देश को सशक्त करें. मौके पर रमन कुमार, संदीप वर्मा, अजीत कुमार, हरि करमाली, नरेश तुरी, मनोज करमाली, दीपक राम, नारायण स्वर्णकार, ताहिर हुसैन, संतोष कुमार, नंदलाल करमाली आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

