11.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हथियार की नोंक पर दिनदहाड़े प्रज्ञा केंद्र संचालक से 70 हजार की लूट, ग्रामीणों ने एक को दबोचा, दूसरा हुआ फरार

एक मोटर साइकिल पर सवार होकर दो अपराधी पहुंचे. प्रज्ञा केंद्र में खड़े ग्राहक से उलझते हुए प्रज्ञा केंद्र संचालक विजय यादव को हथियार का भय दिखाकर धमकाते हुए एक मोबाइल व काउंटर में रखा लगभग 70 हजार रुपए लूटकर भाग गए.

रांची, रोहित कुमार. रांची जिले के मैक्लुस्कीगंज में प्रज्ञा केंद्र संचालक से हथियार के बल पर 70 हजार रुपये की लूट हुई है. भागने के क्रम में ग्रामीणों ने मोटर साइकिल सहित एक अपराधी को पकड़ लिया, जबकि दूसरा अपराधी भाग निकला. इस दौरान 8000 रुपये कैश भी बरामद हुआ है. ये घटना शुक्रवार करीब 11: 45 बजे की बताई जा रही है. गिरफ्तार अपराधी का पहचान तौफीक अंसारी (पिता अनिमुद्दीन अंसारी) के रूप में की गयी है. लूटकांड को लेकर भुक्तभोगी विजय यादव ने मैक्लुस्कीगंज थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है.

प्रज्ञा केंद्र संचालक से 70 हजार की लूट

जानकारी के अनुसार चट्टीनदी निवासी विजय यादव लपरा विकास नगर स्थित प्रज्ञा केंद्र में एक ग्राहक से बातचीत कर रहा था. इसी क्रम में एक मोटर साइकिल (जेएच01सीके 6326) पर सवार होकर दो अपराधी पहुंचे. प्रज्ञा केंद्र में खड़े ग्राहक से उलझते हुए प्रज्ञा केंद्र संचालक विजय यादव को हथियार का भय दिखाकर धमकाते हुए एक मोबाइल व काउंटर में रखा लगभग 70 हजार रुपए लूटकर भाग गए. भागने के क्रम में एक अपराधी को मोटर साइकिल सहित आसपास खड़े ग्रामीणों ने धर दबोचा. पकड़ाये अपराधी का पहचान जेहलीटांड़ निवासी तौफीक अंसारी पिता अनिमुद्दीन अंसारी के रूप में कई गयी. उधर, लूट में शामिल एक अन्य अपराधी मोबाइल और लूट की राशि लेकर भागने में सफल रहा.

Also Read: सीएम हेमंत सोरेन ने झारनियोजन पोर्टल का किया उद्घाटन, 75 फीसदी स्थानीय को ऐसे मिलेगी नौकरी

आक्रोश में किया सड़क जाम

सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त मोटर साइकिल व पकड़ाये अपराधी को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाकर अपने साथ थाने ले गयी. मैक्लुस्कीगंज थाना प्रभारी राणा जंग बहादुर सिंह ने अपराधी से पूछताछ के बाद छापामारी की और लूट में शामिल दूसरे अपराधी की मोटर साइकिल खलारी बाजारटांड़ रेलवे लाइन के किनारे से बरामद कर ली. घटना के बाद ग्रामीणों ने पुलिस के प्रति आक्रोश व्यक्त करते हुए मैक्लुस्कीगंज-चंदवा मार्ग को विकास नगर व मैक्लुस्कीगंज चामा मुख्य मार्ग को शांति फ्यूल पेट्रोल टंकी के निकट जाम कर दिया. पुलिस व ग्रामीणों के बीच नोंक-झोंक भी हुई. बाद में जाम हटा लिया गया.

Also Read: हेमंत सोरेन सरकार ने नेतरहाट फील्ड फायरिंग रेंज के अवधि विस्तार पर लगायी है रोक, फैलायी जा रही है ये अफवाह

जल्द गिरफ्त में होगा दूसरा अपराधी

लूटकांड को लेकर भुक्तभोगी विजय यादव ने मैक्लुस्कीगंज थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. मैक्लुस्कीगंज थाना प्रभारी राणा जंग बाहदुर सिंह ने बताया कि लूट की घटना में शामिल एक अपराधी तौफीक अंसारी को प्रज्ञा केंद्र संचालक विजय यादव की हिम्मत व सूझबूझ व ग्रामीणों के सहयोग से मौके पर ही पकड़ लिया गया. दूसरे अपराधी की पहचान जेहलीटांड़ निवासी सुल्तान अंसारी के पुत्र साहिल अंसारी के रूप में की गयी है. इसकी मोटर साइकिल (जेएच01बीडी 1939) बरामद कर ली गयी है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel