डकरा.
बैंक ऑफ इंडिया से फैक्ट्री होते हुए खलारी बाजारटांड़ मुख्य मार्ग पूरी तरह जर्जर हो गया है. यह सड़क प्रखंड की एक बड़ी आबादी को विभिन्न विद्यालय, रेलवे स्टेशन, बैंक, पोस्ट ऑफिस, थाना, डीएसपी कार्यालय, फैक्ट्री आदि से जोड़ती है. यही सड़क खलारी और मैक्लुस्कीगंज को जोड़ती है. बारिश होने से जर्जर सड़क पर जलजमाव हो जाता है. जिससे स्कूली बच्चों को पैदल चलने में काफी परेशानी होती है. सड़क के दोनों तरफ नालियां नहीं है और बड़े बड़े झाड़ियां उग आयी हैं.विधायक से सड़क बनाने की मांग :
विधायक प्रतिनिधि मोनू रजक ने बताया कि उन्होंने विधायक सुरेश बैठा को लिखित रूप में जानकारी देकर सड़क की मरम्मत कराने की मांग की है. बहुत जल्द ही सड़क का निर्माण कार्य शुरू कराने का आश्वासन मिला है.31 डकरा 04, सड़क पर जलजमाव.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

