Rinpas 100 Year Celebration: राज्य के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने आज बुधवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर उन्हें रिनपास शताब्दी समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने का न्योता सौंपा. मुख्यमंत्री ने इस आमंत्रण को सहर्ष स्वीकार किया. मालूम हो रिनपास (रांची इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूरोसाइकेट्री एंड एलाइड साइंसेज) का शताब्दी समारोह 4 सितंबर को कांके स्थित परिसर में भव्य रूप से आयोजित किया जायेगा.
देश-विदेश के डॉक्टर भी होंगे शामिल
रिनपास के शताब्दी समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे. वहीं स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी और रांची सांसद संजय सेठ भी इस समारोह में शामिल होंगे. इसके अलावा देश-विदेश से प्रसिद्ध डॉक्टर और मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ भी इस समारोह में हिस्सा लेंगे.
इसे भी पढ़ें
शर्मसार! बहू-बेटे ने पिता और कैंसर पीड़ित मां को धक्के मार घर से निकाला, धरने पर बैठे दंपति
खुशखबरी: धनबाद, देवघर और खूंटी समेत 6 जिलों में खुलेंगे मेडिकल कॉलेज, केंद्र ने दी मंजूरी

