18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छात्रों, शिक्षकों और ग्रामीणों ने नशे से दूर रहने का संकल्प लिया

नशा मुक्त भारत अभियान की पांचवीं वर्षगांठ पर बुधवार को राजकीयकृत मध्य विद्यालय, खलारी में विशेष कार्यक्रम आयोजित हुआ.

खलारी. सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के नशा मुक्त भारत अभियान की पांचवीं वर्षगांठ पर बुधवार को राजकीयकृत मध्य विद्यालय, खलारी में विशेष कार्यक्रम आयोजित हुआ. कार्यक्रम का संचालन ब्रह्माकुमारी गीता पाठशाला, सुभाष नगर की बीके प्रीति बहन ने किया और मार्गदर्शन गुमला शिव दर्शन भवन की संचालिका बीके शांति दीदी ने दिया. विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों व ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर नशा मुक्त भारत की शपथ ली. बीके प्रीति बहन ने युवाओं को नशे से दूर रहने और जागरूकता फैलाने का संदेश दिया.बीके भूमि बहन, बीके संजय भाई, बीके कमल भाई, बीके प्रेमचंद भाई और आदित्य भाई ने नशे के दुष्प्रभाव बताये. इस अवसर पर रामवि खलारी के प्रधानाचार्य उत्तरा कुमार, जनता हाई स्कूल 2 विद्यालय खलारी की प्रधानाचार्य पुष्पा प्रसाद, उमवि महावीरनगर के प्रधानाचार्य रंथु साहु, ज्ञानोदय विद्यालय महावीर नगर से संगीता झा शामिल थी. रंथु साहू ने शिक्षकों और विद्यार्थियों को नशा मुक्त भारत के लिए प्रेरित करने हेतु ब्रह्माकुमारी संस्था के प्रयासों की सराहना की. इस महत्वपूर्ण अभियान में उन्होंने संस्था को अपना भरपूर सहयोग दिया और भविष्य में आगे भी भरपूर सहयोग देने का आश्वासन दिया. इसके अलावा बुकबुका महावीर नगर सहित आसपास के गांवों के ग्रामीणों को भी नशा मुक्ति की शपथ दिलायी गयी. कार्यक्रम में बीके गीता बहन, प्रतिभा बहन, किरण बहन एवं आरती बहन का योगदान सराहनीय रहा.

खलारी में नशा मुक्त भारत अभियान की पांचवीं वर्षगांठ पर ली गयी शपथ

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel