रांची. उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में शनिवार को जिला जल व स्वच्छता समिति की बैठक हुई. इसमें मौजूदा वित्तीय वर्ष के तहत स्वच्छ भारत मिशन के तहत व्यक्तिगत घरेलू शौचालय बनवाने के लक्ष्य का आकलन किया गया. इसके बाद याेजना के अनुरूप शौचालय निर्माण करने का निर्देश दिया गया. डीसी ने पेयजल संबंधी विभिन्न माध्यम अबुआ ग्रुप, मुखिया, झारजल, विभागीय कॉल सेंटर और कनीय अभियंता से आनेवाली शिकायतों का निबटारा प्राथमिकता के आधार पर करने काे कहा. उन्होंने नये शौचालयों के निर्माण की समीक्षा भी की. मुखिया, जलसहिया, स्वास्थ्य सहिया, सेविका, सहायिका, ग्राम संगठन व एसएचजी और पारा शिक्षक के पास शौचालय की सुविधा है या नहीं, इसे पता करने को कहा. सुविधा नहीं होने की स्थिति में उन्हें स्वयं से निर्माण कराने हेतु निर्देश दिया गया. वहीं अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि शौचालय के उपयोग हेतु जागरूकता अभियान चलायें. ठोस कचरा प्रबंधन को लेकर कार्ययोजना बनाने का भी निर्देश दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

