10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi news : तीन नाबालिगों को मानव तस्करों से बचाया, एक तस्कर गिरफ्तार

तीनों नाबालिग गुमला जिला के रहने वाले हैं

: तीनों नाबालिग गुमला जिला के रहने वाले हैं: तस्कर तीनों को अगरतला ले जाने वाला थारांची. तीन नाबालिगों को रांची रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने मानव तस्करों के चुंगल से बचाया. साथ ही एक तस्कर को गिरफ्तार किया. 12 अक्तूबर को गुप्त सूचना के आधार पर आरपीएफ पोस्ट रांची, नन्हे फरिश्ते एवं एसआइबी रांची की संयुक्त टीम ने रांची रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 01-ए पर निगरानी रखी. इस दौरान लोहरदगा-रांची मेमू पैसेंजर (ट्रेन 68040) के आगमन पर एक संदिग्ध व्यक्ति तीन नाबालिग लड़कों के साथ पाया गया. पूछताछ के दौरान संदिग्ध व्यक्ति संतोषजनक उत्तर नहीं दे सका, जिसके बाद सभी को आरपीएफ पोस्ट रांची लाया गया. पूछताछ में गुमला जिले के तीनों नाबालिगों ने बताया कि एक व्यक्ति आयुष असुर उन्हें काम दिलाने के बहाने लोहरदगा से लेकर आया था, फिर जगतपाल उरांव को सौंप दिया था, जो उन्हें अगरतला ले जाने वाला था. आरपीएफ ने आरोपी 33 वर्षीय जगतपाल उरांव (गुमला निवासी) को गिरफ्तार किया. उसने स्वीकार किया कि उसे तीनों बच्चों को रांची तक लाने के लिए पांच हजार रुपये दिये गये थे. वह पहले भी ऐसी गतिविधियों में शामिल रहा है. गिरफ्तार तस्कर और तीनों नाबालिग बच्चों को सोमवार को एएचएटीयू, रांची को सुपुर्द किया गया. इस कार्रवाई में आरपीएफ पोस्ट रांची के एसआइ सूरज पांडे, एसआइ अश्विनी कुमार, कांस्टेबल संजय यादव, कांस्टेबल प्रदीप कुमार, एसआइबी टीम रांची के इंस्पेक्टर एसएन प्रसाद, रंजीत कुमार, नन्हे फरिश्ते टीम की एसआइ सुनीता तिर्की, लेडी स्टाफ सुचिता और देवमणि शामिल थीं.

यात्री का सूटकेस आरपीएफ रांची ने लौटाया

रांची : ऑपरेशन अमानत के तहत आरपीएफ पोस्ट रांची ने एक यात्री को उनका सूटकेस लौटाया. 12 अक्तूबर को पांडेपारा, बेड़ो (रांची निवासी) ट्रेन संख्या 13303 से धनबाद से रांची की यात्रा कर रहे थे. रांची स्टेशन पर उतरने के बाद वे अपना एक सूटकेस प्लेटफॉर्म संख्या-02 पर भूल गये. उन्होंने आरपीएफ से संपर्क साधा. इसके बाद आरपीएफ ने सूटकेस को बरामद कर लिया. सत्यापन के बाद सूटकेस यात्री को विधिवत सुपुर्द किया गया. बरामद सामान की कुल अनुमानित कीमत 79 हजार है. जिसमें 60 हजार की सोने की चेन, चार हजार नकद और 15 रुपये के अन्य सामान शामिल थे. इस कार्य में एएसआइ भूपेश झा और स्टाफ नीरज कुमार की भूमिका सराहनीय रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel