रांची. झारखंड प्रारंभिक विद्यालय सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 के रद्द विषयों की पुनर्परीक्षा 28 मई को ली जायेगी. जेएसएससी ने अपनी वेबसाइट पर प्रवेश पत्र डाउनलोड करने का लिंक प्रकाशित कर दिया है. संबंधित वैध अभ्यर्थी लिंक पर जाकर पंजीयन संख्या व जन्मतिथि प्रविष्ट कर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.
विभिन्न केंद्रों पर ली जायेगी परीक्षा
यह पुनर्परीक्षा रांची जिला मुख्यालय स्थित विभिन्न केंद्रों पर ली जायेगी. आयोग ने कहा है कि इंटरमीडिएट प्रशिक्षित सहायक आचार्य (कक्षा एक से पांच) पद के पत्र-दो के तहत पंचपरगनिया, कुरमाली व हो विषय तथा स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य (कक्षा छह से आठ) पद के पत्र-चार के तहत उर्दू विषय की परीक्षा को पाठयक्रम से बाहर के प्रश्न पूछने के आधार पर रद्द किया गया था. आयोग ने झारखंड हाइकोर्ट के आदेश के आलोक में विशेषज्ञ समिति से समीक्षा कराने के बाद उक्त विषयों की परीक्षा रद्द घोषित की थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है