प्रतिनिधि, मैक्लुस्कीगंज.
जाह्नवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर मैक्लुस्कीगंज में रंगोली व गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. बहनों ने एक से एक सुंदर रंगोली बनायी. इसके बाद प्रतियोगिता में भैया-बहनों ने छठ गीत प्रस्तुत किया. सभी भैया-बहन बहुत ही सुंदर व भावपूर्ण गीत प्रस्तुत किये. कक्षा दशम के भैया-बहन उपवास रहकर छठव्रती के वेश में अर्घ का स्वरूप प्रस्तुत किये. निर्णायक मंडली में बबिता देवी, सविता गिरि, नीलम पाठक उपस्थित थीं. रंगोली प्रतियोगिता में शिशु वर्ग में प्रथम स्थान दीक्षा, राखी, ऐंजल व बेबी, द्वितीय स्थान लवण्या, अर्चना, अनामिका. बाल वर्ग में प्रथम स्थान वर्षा, पूर्णिमा, सृष्टि, द्वितीय स्थान अनिशा, पूजा, वर्षा, तृतीय स्थान चांदनी, रानी, रवंति, किशोर वर्ग में प्रथम स्थान निशा, दीपांजलि, दीपिका, द्वितीय स्थान दिव्या, सुनैना चांदनी व कोमल, अनु, संजना, तथा तृतीय स्थान रौशनी, रूपा, ललिता सहित श्वेता व अनु चयनित हुई. गीत प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कक्षा दशम, द्वितीय कक्षा नवम व तृतीय स्थान कक्षा अष्टम के भैया-बहनों ने प्राप्त किया. शिक्षिका ममता गुप्ता के मार्गदर्शन में कार्यक्रम प्रस्तुत किया. वहीं प्रधानाचार्य लखन कुमार गुप्ता ने भैया-बहनों की प्रस्तुति की सराहना की. आयोजन को सफल बनाने में रमाशंकर, संजय प्रसाद, विजय कुमार, सरिता गुप्ता, सुशीला कुजूर, सरिता कुमारी, पिंकी कुमारी ने सहयोग किया.फ़ोटो 1 – रंगोली का अवलोकन करते व अर्घ की प्रस्तूती करते विद्यार्थी़डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

