रांची. हमें मिलजुलकर एकता को बरकरार रखने की जरूरत है. यह शहर एकता और भाईचारे के लिए जाना जाता है. उक्त बातें उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने कही. वे महानगर श्री दुर्गा पूजा समिति व सर्वधर्म सद्भावना समिति के संयुक्त तत्वावधान में बिहार क्लब में सर्वधर्म एकता पर आधारित कार्यक्रम में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि प्रशासन शांति बहाल करने की दिशा में हमेशा उनके साथ है. वहीं वरीय पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन ने कहा कि रांची में आपसी सौहार्द्र अद्भुत है. इस दौरान सभी पदाधिकारियों को चुनरी भेंट कर सम्मानित किया गया. महानगर दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष प्रदीप रॉय बाबू व कार्यकारी अध्यक्ष राजन वर्मा ने कहा कि समिति के अधीन आने वाले सभी पूजा पंडालों की समस्याओं का समाधान समिति द्वारा किया जायेगा. कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ अजीत सहाय, संचालन सर्वधर्म सद्भावना समिति के अध्यक्ष इस्लाम व धन्यवाद ज्ञापन महानगर समिति के संगठन मंत्री सागर कुमार ने किया. इस अवसर पर अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष शमशेर आलम, गो सेवा आयोग के अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद, नगर निगम के नगर आयुक्त सुशांत गौरव, एसडीएम उत्कर्ष कुमार, एडीएम विधि-व्यवस्था राजेश्वर नाथ आलोक, अपर नगर आयुक्त संजय कुमार, पूर्व विधायक जयप्रकाश गुप्ता, श्री महावीर मंडल के अध्यक्ष जयसिंह यादव, सेंट्रल मुहर्रम कमेटी के महासचिव अकीलुर्रहमान, बाल सेवा आयोग के सदस्य उज्ज्वल तिवारी, दीपक ओझा सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

