रांची. रांची की आराधना शर्मा जल्द ही बॉलीवुड फिल्म ‘सायरा खान केस’ में नजर आयेंगी. वे लालपुर, वर्द्धमान कंपाउंड की रहने वाली हैं. फिल्म में वे एक वकील की भूमिका निभा रही हैं. यह फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित है, जिसमें रीति-रिवाजों से जुड़ी उलझनों को दर्शाया गया है. इसका निर्देशन स्वाति चौहान ने किया है, जबकि एक्टर व लेखक करण राजदान इस प्रोजेक्ट से बतौर मेंटर जुड़े हैं. फिल्म में रजनीश दुग्गल, पूनम दुबे, राजीव वर्मा, आराधना शर्मा, मनमोहन तिवारी और करण राजदान नजर आयेंगे. यह फिल्म 10 अक्तूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. आराधना शर्मा का बचपन रांची में बीता है. उनके पिता राजेंद्र शर्मा सामाजिक कार्यकर्ता हैं और माता मृणालिनी भारद्वाज समाज कल्याण विभाग से सेवानिवृत्त हुई हैं. उन्होंने स्कूली पढ़ाई डीएवी नंदराज, डीएवी मॉडर्न पब्लिक स्कूल बरियातू और संत जेवियर्स कॉलेज रांची से की है. इसके बाद वे उच्च शिक्षा के लिए पुणे चली गयीं और सिम्बायोसिस कॉलेज से इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन किया. कॉलेज के दिनों में ही उनका रुझान अभिनय की ओर बढ़ा.
रियलिटी शो और टीवी सीरियल्स से मिली पहचान
आराधना ने अपने करियर की शुरुआत रियलिटी शो से की. वे बूगी-बूगी, डांस इंडिया डांस और एमटीवी स्प्लिट्सविला 12 में नजर आ चुकी हैं. साल 2010 में बूगी-बूगी में वे सेकेंड रनर-अप रहीं. इसके अलावा उन्होंने कई लोकप्रिय टीवी सीरियल्स में अभिनय किया है, जिनमें बरसातें, अलाद्दीन, तारक मेहता का उल्टा चश्मा, सुहागन चुड़ैल और संदूक-एक रहस्य शामिल हैं. आराधना फिल्मों और वेब सीरीज में भी काम कर चुकी हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

