8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ranchi news : रांची साइंस सेंटर बना रोमांच और ज्ञान का खजाना, 15 एकड़ में फैला सेंटर अब नये कलेवर में दिखेगा

चिरौंदी स्थित रांची साइंस सेंटर हमें साइंस को नजदीक से देखने और समझने का अवसर प्रदान करता है. यहां साइंस से संबंधित वो सारी जानकारियां हैं, जो हम जानना चाहते हैं.

रांची (राजेश तिवारी). चिरौंदी स्थित रांची साइंस सेंटर हमें साइंस को नजदीक से देखने और समझने का अवसर प्रदान करता है. यहां साइंस से संबंधित वो सारी जानकारियां हैं, जो हम जानना चाहते हैं. यहां बच्चे खेल-खेल में विज्ञान व उसकी बारीकियों को समझ सकते हैं. बच्चों को गैलेक्सी का इनफिनिटी वेब, कोडेड म्यूजिक व पाइथागोरस सिद्धांत समेत कई उपकरणों का इस्तेमाल करने और व्यावहारिक तरीके से सीखने का अवसर मिलता है.

बच्चे जो थ्योरी पढ़ते हैं, उसे यहां एग्जिबिट के माध्यम से बताया जाता है. यहां आकर बच्चे विज्ञान में हो रहे नित्य नये आविष्कार की भी जानकारी ले सकते हैं. 15 एकड़ में फैला साइंस सेंटर अब नये कलेवर के साथ नये रूप में दिखेगा. यहां बच्चे अपने आइडिया भी शेयर कर सकते हैं और फन साइंस का भी आनंद ले सकते हैं. यहां दैनिक जीवन में काम आनेवाली चीजें कैसे काम करती हैं, उसकी भी जानकारी मिलेगी. परिसर में इंट्री करते ही आपको धूप घड़ी से सामना होगा, जो परछाईं की स्थिति देखकर समय बताती है. इसके अलावा साइंस सेंटर के मुख्य द्वार के सामने पशु-पक्षियों की आकृति भी बनी हुई है. उसके आगे उस जानवर का नाम और उसका बायोलॉजिकल नाम भी दर्ज है. इस भवन की स्थापना 29 नवंबर 2010 में हुई थी.

इनोवेशन के लिए बनाया गया है आइडिया बॉक्स

यहां एक आइडिया बॉक्स भी रखा गया है, जहां बच्चे अपने आइडिया भी शेयर कर सकते हैं. यहां तीन इंजीनियरों की टीम है, जो बच्चों द्वारा दिये गये बेहतर आइडिया पर काम करेगी. यहां 10वीं से 12वीं के वैसे बच्चे जिन्हें साइंस में रुचि है, वो यहां आकर ज्ञान प्राप्त कर सकते हैं. यहां कई तरह के सेक्शन बने हुए हैं. यहां एक साथ 20 बच्चे प्रशिक्षण पा सकते है.

पुरानी चीजों को जोड़ कर नयी चीजें बना सकते हैं

इस सेक्शन में बच्चे वेस्ट हुई चीजों को जोड़ कर कई दूसरी चीजें कैसे तैयार कर सकते हैं, उसके लिए इंजीनियरों की टीम डेमो देती है. यही नहीं, बच्चे खुद भी पुरानी चीजों को जोड़ कर नयी चीजें बना सकते हैं.

रोबोटिक्स की कार्यशैली की मिलती है जानकारी

रोबोट कैसे काम करता है व उसे कमांड कहां से मिलता है, इस बारे में बच्चों को बताया जाता है. यहां बच्चों को यह भी बताया जाता है कि रोबोट का हार्डवेयर कैसे काम करता है. इसको लेकर कंप्यूटर प्रोग्रामिंग के बारे में भी जानकारी दी जाती है.

क्षण भर में आप अंतरिक्ष की सैर करने लगेंगे

यहां थ्री-डी शो के जरिये बच्चों को क्षण भर में अंतरिक्ष की सैर कराया जाता है. 20 मिनट तक चलने वाला यह शो बच्चों के लिए जानकारी परख होती है. बच्चे नजदीक से ग्रहों को देखते हैं.

प्लेनेटोरियम में पूरे ब्रह्मांड का दर्शन

प्लेनेटोरियम में बच्चों को ब्रह्मांड से जुड़ी जानकारी दी जाती है. आधा घंट तक चलने वाले इस शो में बच्चों को प्लेनेट से जुड़ी कई सारी जानकारी मिल जाती है.

क्लाइमेट चेंज गैलेक्सी

यहां लगातार मौसम में हो रहे बदलाव की जानकारी मिलती है. यहां लोगों को एग्जिबिट के माध्यम से बारिश के पैटर्न में हो रहे बदलाव के बारे में बताया जाता है. क्लाइमेट चेंज से किसान कैसे बाहर निकलें, इस बारे में भी बताया जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel