रांची रेलवे स्टेशन दुर्गा पूजा समिति. दुर्गा पूजा पंडाल में दिखेगी दक्षिण भारतीय संस्कृति
रांची रेलवे स्टेशन कॉलोनी में दिखेगा तिरुपति बालाजी मंदिर
रांची. इस साल राजधानी रांची के पूजा पंडालों में सबसे अलग झलक रांची रेलवे स्टेशन दुर्गा पूजा समिति नॉर्थ कॉलोनी में देखने को मिलेगी. समिति ने इस बार तिरुपति बालाजी मंदिर, आंध्र प्रदेश का प्रारूप तैयार करने का निर्णय लिया है. पंडाल की भव्यता और आकर्षक डिजाइन को देखकर श्रद्धालु दक्षिण भारतीय संस्कृति का अनुभव करेंगे. पंडाल की दीवारों पर भगवान की मूर्तियां दक्षिण भारतीय शैली में उकेरी जा रही हैं. इसमें भगवान राम, सीता, हनुमान और भगवान विष्णु के अवतारों की झलक मिलेगी. साथ ही भगवान वेंकटेश्वर की प्रतिमा विशेष आकर्षण होगी. सबसे खास बात यह है कि यहां 40 फीट ऊंची हनुमान जी की प्रतिमा स्थापित की जायेगी. पंडाल में गूंजती हनुमान चालीसा श्रद्धालुओं को भक्ति रस में डुबो देगी.श्रद्धालुओं के लिए विशेष आकर्षण
यह पंडाल न केवल अपनी भव्यता से बल्कि धार्मिक माहौल से भी लोगों को आकर्षित करेगा. दक्षिण भारतीय वास्तुकला की अनोखी शैली, विशाल हनुमान प्रतिमा और सुनहरी प्रतिमा के साथ हनुमान चालीसा की गूंज श्रद्धालुओं को एक अद्भुत अनुभव प्रदान करेगी.पंडाल की खासियत
पंडाल का स्वरूप : तिरुपति बालाजी मंदिर, आंध्रप्रदेश.
पंडाल की ऊंचाई 70 फीट, चौड़ाई 50 फीट.निर्माण में लगभग 50 लाख रुपये होंगे खर्च.
पंडाल निर्माण का कार्य लगभग 50 प्रतिशत पूरा.पंडाल निर्माण : उत्तम दा और 50 सदस्य कलाकार.प्रतिमा की विशेषताएं
प्रतिमा की ऊंचाई : 14 फीटप्रतिमा का निर्माण : तारकेश्वर और उनकी टीम.सुनहरे रंग में होगी प्रतिमा, भारतीय शैली की झलक दिखेगी.
रांची रेलवे स्टेशन दुर्गा पूजा समिति
कब से हो रही है पूजा : वर्ष 1947पूजा समिति में सदस्यों की संख्या 50.अध्यक्ष : मुनचुन राय, उपाध्यक्ष राहुल शर्मा, रींकू मुखर्जी, मुकेश सिंह, मदन केशरी, सचिव पंकज सिंह, कौशिक दत्ता, सोनू सिंह, सदस्य मुन्ना वर्मा, कौशल चौधरी, बाबू कुमार, छत्रधारी महतो, कैलाश केशरी, विद्युत मुखर्जी, राकेश सिंह आदि.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

