13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi news : रांची पुलिस चेन छिनतई के हॉट स्पॉट चिह्नित करेगी

सुबह में विभिन्न पार्क, मोरहाबादी मैदान, बस स्टॉप के समीप सादे लिबास में तैनात रहेंगे पुलिसकर्मी

: सुबह में विभिन्न पार्क, मोरहाबादी मैदान, बस स्टॉप के समीप सादे लिबास में तैनात रहेंगे पुलिसकर्मी रांची . चेन छिनतई की घटना पर अंकुश लगाने के लिए रांची पुलिस ने कुछ कदम उठाये हैं. इसके तहत उन स्थानों को चिह्नित किया जायेगा, जहां चेन छिनतई की घटनाएं ज्यादा होती हैं. ऐसे स्थानाें पर सादे लिबास में पुलिसकर्मियाें को तैनात किया जायेगा. राजधानी में लगातार हो रही चेन छिनतई की घटना को देखते हुए पुलिस ने यह कदम उठाया है. सुबह में विभिन्न पार्कों व मोरहाबादी मैदान के चारों ओर सादे लिबास में पुलिसकर्मी मौजूद रहें, ताकि किसी तरह की घटना होने पर तत्काल कार्रवाई की जा सके. ज्यादातर सुबह में बस स्टॉप पर अपने बच्चों को पहुंचाने व लौटने के क्रम में बाइकर्स गैंग महिलाओं से छिनतई की घटना को अंजाम देते हैं. इस पर अंकुश लगाने के लिए सामान्य वाहन में सवार पुलिसकर्मी मौजूद रहेंगे.

सुजीत सिन्हा गिरोह के सदस्य को हथियार देने आया सप्लायर गिरफ्तार

रांची . पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बुंडू थाना क्षेत्र के एदलहातु एनएच-33 के किनारे से एक हथियार सप्लायर को गिरफ्तार किया है. उसकी पहचान दशरथ शुक्ला के रूप में की गयी. वह जमशेदपुर के गोलमुरी थाना क्षेत्र के दुईलाइंगरी, लाइन-05, हाउस नं-153 का निवासी है. उसके पास से तीन लोडेड पिस्टल, दो मैगजीन, आइफोन सहित दो फोन, काला रंग का एक बैग पुलिस ने बरामद किया है. वह एनएच-33 स्थित सूर्य मंदिर तोरण द्वार के पास सुजीत सिन्हा गिरोह के गुर्गे को हथियार सप्लाई करने आया था. यह जानकारी ग्रामीण एसपी प्रवीण पुष्कर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी. मौके पर बुंडू एसडीपीओ ओम प्रकाश सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे. पुलिस के अनुसार, दशरथ शुक्ला का आपराधिक इतिहास है. उसके खिलाफ जमशेदपुर के गोलमुरी थाना में छह और साकची थाना में दो मामले दर्ज हैं, जिनमें हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट, दंगा, जुआ अधिनियम और विद्युत अधिनियम के तहत मामला शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel