22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रांची पुलिस ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर, अब खुलकर करें ट्रैफिक संबंधी समस्याओं की शिकायत

Ranchi News : रांची में आम नागरिक आसानी से ट्रैफिक संबंधी किसी भी समस्या की शिकायत कर सकते हैं. साथ ही ट्रैफिक व्यवस्था बेहतर बनाने के लिए अपने सुझाव भी दे सकते हैं. डीआइजी सह एसएसपी चंदन सिन्हा के निर्देश पर रांची पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर 8987790601 जारी किया है.

Ranchi News : राजधानी रांची में अब आम नागरिक आसानी से ट्रैफिक संबंधी किसी भी समस्या की शिकायत कर सकते हैं. साथ ही ट्रैफिक व्यवस्था बेहतर बनाने के लिए अपने सुझाव भी दे सकते हैं. इससे संबंधित एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. अगर आपको रांची में ट्रैफिक संबंधी कोई भी समस्या होती है तो, आप हेल्पलाइन नंबर 8987790601 पर कॉल या व्हाट्सएप के जरिये उसकी शिकायत कर सकते हैं.

ट्रैफिक वॉलेंटियर बनना है तो करें ये काम

डीआइजी सह एसएसपी चंदन सिन्हा के निर्देश पर रांची पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर 8987790601 जारी किया है. आमलोग इस हेल्पलाइन नंबर की सहायता से आसानी से ट्रैफिक संबंधी समस्या, शिकायत और समाधान के लिए संपर्क कर सकते हैं. इस अलावा एक खास काम के लिए भी आप इस नंबर का इस्तेमाल कर सकते हैं. ट्रैफिक वॉलेंटियर बनने के लिए इच्छुक व्यक्ति अपने व्यक्तिगत विवरणी (नाम, पता, फोटो, आधार नंबर) उपलब्ध करा सकते हैं.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

हेल्पलाइन नंबर का ऐसे करें इस्तेमाल

  • ट्रैफिक जाम की सूचना दी जा सकती है, साथ ही ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात के लिए सुझाव भी दिए जा सकते हैं.
  • ट्रैफिक वॉलेंटियर बनने को इच्छुक व्यक्ति अपने व्यक्तिगत विवरणी (नाम, पता, फोटो, आधार नंबर) उपलब्ध करा सकते हैं.
  • ट्रैफिक पुलिस कर्मी/पदाधिकारी के दुर्व्यवहार अथवा अभद्रता की सूचना भी दी जा सकती है.
  • रोड इंजीनियरिंग (स्पीड ब्रेकर, अनावश्यक कट इत्यादि) की शिकायत की सकती है.
  • सड़क को अतिक्रमण मुक्त करने की शिकायत की जा सकती है.

इसे भी पढ़ें

पाकुड़ में नकाबपोश अपराधियों ने अंचल निरीक्षक के घर को बनाया निशाना, लाखों के जेवर और नगद लेकर फरार

दिल्ली से रांची आ रहे एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान को क्यों किया दिल्ली डायवर्ट, जानें वजह

झारखंड में आज से मॉनसून का असर, रांची में छाये बादल, तेज हवा के साथ बारिश का अलर्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel