Ranchi News : रांची में रामनवमी पर शांति-व्यवस्था बनाये रखने के लिए रांची पुलिस अलर्ट है. रामनवमी से पहले आज (4 अप्रैल) विभिन्न इलाकों में ड्रोन से घरों की छतों का निरीक्षण किया गया. इसके अलावा जिले के वरीय पदाधिकरियों के साथ रांची उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने जुलूस के रूट और विभिन्न मंदिरों का औचक निरीक्षण किया गया.
जुलूस वाले इलाके में ड्रोन कैमरे से निरीक्षण
मेन रोड, हिंदपीढ़ी और डेली मार्केट इलाके में ड्रोन कैमरे से घरों की छतों का निरीक्षण किया गया. इस दौरान घरों की छतों की जांच की गयी कि कहीं किसी छत पर ईट-पत्थर न रखा हो. डीआईजी सह एसएसपी चंदन सिन्हा ने पूरे इलाके का जायजा लेने और संवेदनशील जगहों पर जवानों की तैनाती करने का आदेश दिया. एसएसपी ने कड़ी चेतावनी दी है कि अगर किसी इलाके में किसी तरह की कोई गड़बड़ी सामने आती है, तो उक्त थाना प्रभारी पर कार्रवाई की जायेगी.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
सोशल मीडिया पर रहेगी 24×7 निगरानी
रांची उपायुक्त ने कहा कि जुलूस के मार्ग पर भारी संख्या में दंडाधिकारियों एवं पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. रामनवमी पर सभी प्रमुख चौक-चौराहों में सीसीटीवी कैमरे से पैनी नजर रखी जायेगी. सोशल मीडिया पर भी जिला प्रशासन द्वारा 24×7 निगरानी रखी जायेगी, ताकि कोई असामाजिक तत्व भ्रामक और आपत्तिजनक संदेश न फैला सके.
इसे भी पढ़ें
4 अप्रैल को आपके शहर में कितने में मिलेगा एलपीजी सिलेंडर, यहां चेक करें सभी 24 जिलों के रेट
झारखंड में ED की दबिश, पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता के आप्त सचिव समेत रांची के दो ठिकानों पर मारा छापा
झारखंड में आज भी इन जिलों को छोड़कर बारिश के आसार, जानें रामनवमी के दिन कैसा रहेगा मौसम